डांगी हटे, यादव बने पुलिस अकादमी के नए निदेशक

डांगी हटे, यादव बने पुलिस अकादमी के नए निदेशक

छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस अकादमी, चंदखुरी के निदेशक पद से 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी आईजी रतनलाल डांगी को हटा दिया है। यह फैसला उस समय लिया गया जब एक योग प्रशिक्षिका ने डांगी पर यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए। शिकायतकर्ता महिला एक उप निरीक्षक (एसआई) की पत्नी हैं।

सरकार ने उनके स्थान पर 2004 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अजय कुमार यादव को अकादमी का नया प्रभारी निदेशक नियुक्त किया है। यादव फिलहाल रायपुर रेंज के आईजी हैं और अब अतिरिक्त प्रभार के रूप में पुलिस अकादमी का नेतृत्व संभालेंगे। यह प्रशासनिक कार्रवाई राज्य स्थापना दिवस के रजत महोत्सव समारोह के समापन के एक दिन बाद की गई।

शिकायत और जांच
सूत्रों के मुताबिक, महिला ने पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें डांगी पर यौन एवं मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए गए। शिकायत के बाद विभाग ने प्रारंभिक जांच शुरू की, जिसकी रिपोर्ट में डांगी को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने की सिफारिश की गई।

गृह विभाग ने अनुशंसा को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई को अंतिम रूप दिया। डांगी ने अपने बचाव में कहा कि उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है और उन्होंने इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को पहले ही सूचित कर दिया था। आरोपों और उनके पलट दावों की गोपनीय जांच के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया।

सरकार का संदेश
गृह विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता ने बताया कि आरोप सिद्ध होने पर आगे भी विभागीय कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की नीति शून्य सहिष्णुता (Zero Tolerance) की है और किसी भी तरह के यौन उत्पीड़न या अनैतिक व्यवहार के मामलों में सख्त कदम उठाए जाएंगे।

पुलिस विभाग की जवाबदेही
पुलिस अकादमी, चंदखुरी राज्य के पुलिस नेतृत्व और प्रशिक्षण का प्रमुख संस्थान है। ऐसे में निदेशक स्तर के पद पर कार्रवाई को विभागीय अनुशासन और पारदर्शिता के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला पुलिस बल के भीतर यह संदेश देता है कि अनुशासन और नैतिक आचरण से कोई समझौता नहीं होगा।