75 से अधिक को मिला रोजगार -सांदीपनी जॉब कार्निवल 2025, के पहले दिन

75 से अधिक को मिला रोजगार -सांदीपनी जॉब कार्निवल 2025, के पहले दिन

सांदीपनी एकेडमी अछोटी जिला दुर्ग द्वारा द्वि-दिवसीय सांदीपनी जॉब कार्निवल का प्रथम दिवस का आयोजन सफल रहा। सांदीपनी जॉब कार्निवल में ममता हॉस्पिटल रायपुर, सिटी जॉब कंसल्टेसी रायपुर, सनसाइन हॉस्पिटल भिलाई-03, सुयश हॉस्पिटल रायपुर, सी.एल.एस. एकेडमी रायपुर, विप्र कला महाविद्यालय रायपुर, सावित्री बाई फुले, सी.बी.एस. सी. स्कूल रायपुर, अभ्युदय संस्थान अछोटी, ए.के. एफ, इंपैक्स खपरी, नन्द गोपाल हॉस्पिटल भिलाई, प्रिज्म ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन उतई, बॉम्बे इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सर्विस रायपुर, लाईफलाईन हास्पिटल धमधा, एस्पायर फॉर्मा नवा रायपुर, परम साल्युशन रायपुर इत्यादि कंपनियाँ सम्मिलित हुए और विद्यार्थियों को रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान किए। प्रथम दिवस में 300 से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया, जिनमें से 75 से अधिक का चयन अलग-अलग नियोक्ताओं द्वारा किया गया। इस आयोजन से ऑन द स्पॉट रोजगार मिलने से अभ्यार्थियों में काफी उत्साह देखा गया।

सांदीपनी जॉब कार्निवाल 2025 में सपनों को मिला नया मुकाम

सांदीपनी एकेडमी सदैव विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ रोजगारपरक अवसर दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है, यह जॉब कार्निवल सांदीपनी के छात्रों के साथ-साथ समाज के रोजगार के इच्छुक विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध हुआ। कार्यक्रम के अंत में संस्था के संचालक श्री महेन्द्र चौबे, प्रशासनिक अधिकारी श्री सुधीर तिवारी, प्राचार्य डॉ स्वाति श्रीवास्तव, प्राचार्या प्रो. आकांक्षा रानी गोडलिब, श्री अमन तिवारी, श्री डिगेश कुमार डॉ. संध्या पुजारी, डॉ. मीना पाण्डेय, डॉ. शालिक रहमान, द्वारा नियोक्ताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में सांदीपनी एकेडमी के संकाय सदस्यों, अशैक्षणिक स्टॉफ, भूतपूर्व विद्यार्थियों एवं छात्र-छात्राओं का सक्रिय सहयोग रहा।

सांदीपनी जॉब कार्निवाल का द्वितीय दिवस 30 अगस्त को

सांदीपनी जॉब कार्निवल 2025 के दूसरे दिन 30 अगस्त को कल भी आयोजन होगा। दूसरे दिन भी लगभग 20 नियोक्ता विभिन्न सेक्टरर्स के ऑटोमोबाईल, फॉर्मेसी, इन्डस्ट्रिज, रिटेल, प्रिन्टिग इत्यादि क्षेत्र की कंपनिया भाग लेंगी जहाँ पर कि कल कुल 200 से अधिक पदों पर साक्षात्कार लिया जायेगा।

अतः प्रदेश के बेरोजगार युवक युवतियाँ कल महाविद्यालय पहुँचकर साक्षात्कार में शामिल होकर रोजगार सुनिश्चित कर सकते हैं। सांदीपनी जॉब कार्निवल 2025 को मिला अच्छा प्रतिशाद

75 से अधिक को मिला रोजगार

सांदीपनी एकेडमी अछोटी जिला दुर्ग द्वारा द्वि-दिवसीय सांदीपनी जॉब कार्निवल का प्रथम दिवस का आयोजन सफल रहा। सांदीपनी जॉब कार्निवल में ममता हॉस्पिटल रायपुर, सिटी जॉब कंसल्टेंसी रायपुर, सनसाइन हॉस्पिटल भिलाई-03, सुयश हॉस्पिटल रायपुर, सी.एल.एस. एकेडमी रायपुर, विप्र कला महाविद्यालय रायपुर, सावित्री बाई फुले, सी.बी.एस. सी. स्कूल रायपुर, अभ्युदय संस्थान अछोटी, ए.के. एफ इंपैक्स खपरी, नन्द गोपाल हॉस्पिटल भिलाई, प्रिज्म ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन उतई, बॉम्बे इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सर्विस रायपुर, लाईफलाईन हास्पिटल धमधा, एस्पायर फॉर्मा नवा रायपुर, परम साल्युशन रायपुर इत्यादि कंपनियाँ सम्मिलित हुए और विद्यार्थियों को रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान किए। प्रथम दिवस में 300 से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया, जिनमें से 75 से अधिक का चयन अलग-अलग नियोक्ताओं द्वारा किया गया। इस आयोजन से ऑन द स्पॉट रोजगार मिलने से अभ्यार्थियों में काफी उत्साह देखा गया।

सांदीपनी जॉब कार्निवाल 2025 में सपनों को मिला नया मुकाम

सांदीपनी एकेडमी सदैव विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ रोजगारपरक अवसर दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है, यह जॉब कार्निवल सांदीपनी के छात्रों के साथ-साथ समाज के रोजगार के इच्छुक विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध हुआ। कार्यक्रम के अंत में संस्था के संचालक श्री महेन्द्र चौबे, प्रशासनिक अधिकारी श्री सुधीर तिवारी, प्राचार्य डॉ स्वाति श्रीवास्तव प्राचार्या प्रो. आकांक्षा रानी गोडलिब, श्री अमन तिवारी, श्री डिगेश कुमार डॉ संध्या पुजारी, डॉ. मीना पाण्डेय, डॉ. शालिक रहमान, द्वारा नियोक्ताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में सांदीपनी एकेडमी के संकाय सदस्यों, अशैक्षणिक स्टॉफ, भूतपूर्व विद्यार्थियों एवं छात्र-छात्राओं का सक्रिय सहयोग रहा।

सांदीपनी जॉब कार्निवाल का द्वितीय दिवस 30 अगस्त को

सांदीपनी जॉब कार्निवल 2025 के दूसरे दिन 30 अगस्त को कल भी आयोजन होगा। दूसरे दिन भी लगभग 20 नियोक्ता विभिन्न सेक्टरर्स के ऑटोमोबाईल, फॉर्मेसी, इन्डस्ट्रिज, रिटेल, प्रिन्टिग इत्यादि क्षेत्र की कंपनिया भाग लेंगी जहाँ पर कि कल कुल 200 से अधिक पदों पर साक्षात्कार लिया जायेगा।

अतः प्रदेश के बेरोजगार युवक युवतियाँ कल महाविद्यालय पहुँचकर साक्षात्कार में शामिल होकर रोजगार सुनिश्चित कर सकते हैं