सांदीपनी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन द्वारा कैरियर कार्निवल 2025 का शानदार आगाज 150 से अधिक को मिला रोजगार

सांदीपनी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन पेंड्री (मस्तुरी) बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा “करियर कार्निवल 2025“ दो दिवसीय ओपन मेगा प्लेसमेंट फेस्ट के प्रथम दिवस में 350 से अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है जिसमें 150 से अधिक नियुक्तियां दी गई। सांदीपनी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के कैरियर कार्निवल 2025 के प्रथम दिवस में बेरोजगार व अनुभवी युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसकी व्यवस्था सांदीपनी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन द्वारा पूर्व में ही कर ली गई थी। ओपन मेगा प्लेसमेंट फेस्ट के प्रथम चरण में नाम एंट्री करने पर कूपन नंबर दिया जा रहा था द्वितीय चरण में कूपन नंबर प्राप्त होने पर हेल्पिंग डेस्क द्वारा दस्तावेजों का निरीक्षण व नियुक्ता कक्ष बताने के पश्चात तृतीय चरण में नियुक्ति देने वाले एंपलॉयर के पास प्रतिभागियों को भेजा जा रहा था। उपरोक्त व्यवस्था महाविद्यालय के तीन अलग अलग भवनो नर्सिंग एजुकेशन एवं फार्मेसी में की गई थी।
कैरियर कार्निवल 2025 में सपनों को मिला नया मुकाम
करियल कार्निवल 2025 के प्रथम दिवस में चंदा देवी हॉस्पिटल बलोदाबाजार, मार्क हॉस्पिटल बिलासपुर, अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर, स्वास्तिक हॉस्पिटल बिलासपुर, समृद्धि हॉस्पिटल बिलासपुर, राज केशर हॉस्पिटल बिलासपुर, शिशु भवन हॉस्पिटल बिलासपुर, एस. इंजिनियरिंग सिरगिट्टी बिलासपुर, सिक्योरिटी सुयस बिलासपुर पटेल हॉस्पिटल अकलतरा, अपोलो फार्मेसी बिलासपुर सहित लगभग बीस नियोक्ताओं द्वारा साक्षात्कार एवं कौशल परीक्षा के माध्यम से प्रतिभागियों की नियुक्ति की प्रक्रिया पुरी की गई। मंगलवार 2 सितंबर 2025 को मेडिकल, हेल्थ सेक्टर, फार्मिस्टिकल, इंडस्ट्रीज व सिक्योरिटी से संबंधित संस्थाएं शामिल हुई। वहीं बुधवार 3 सितंबर 2025 को विद्यालय, महाविद्यालय, कोचिंग सेंटर, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल्स, कंस्ट्रक्शन (बिल्डर्स), मीडिया, होटल, बैंकिंग, फाइनेंशल,इंडस्ट्रीज व रिटेलर्स से संबंधित संस्थाएं, संगठन व महाविद्यालय 200 से अधिक नियुक्ति योग्य व अनुभवी व्यक्ति के लिए की जा रही है।
सांदीपनी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्युशन सदैव विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा के साथ साथ रोजगारपरख अवसर दिलाने के लिये प्रतिबद्ध हैं। यह "कैरियर कार्निवल 2025" सांदीपनी के विद्यार्थियों के साथ साथ समाज के रोजगार के इच्छुक विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के दिशा में भी मिल का पत्थर सिद्ध होगा। कार्यक्रम के अंत में संस्था के संचालक श्री महेन्द्र चैबे, प्रशासनिक अधिकारी श्री विनीत चैबे, प्लेसमेंट प्रभारी श्री रामखिलावन साहु, नर्सिंग प्राचार्य डॉ पी.महेन्द्रवर्मन, नर्सिंग वाइस प्रिंसिपल श्रीमति आर.सेंकथीर सेल्वी, एजुकेशन प्राचार्य डॉ रीता सिंह, आई.टी.आई. प्रिंसिपल श्री सुनील प्रजापति के द्वारा नियोक्ताओं को स्मृति चिह्न प्रदान कर आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में सांदीपनी एकेडमी के सभी विभाग के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक सदस्यों, भूतपूर्व विद्यार्थियों एवं छात्र-छात्राओं का सक्रिय सहयोग रहा।
कैरियर कार्निवल 2025 कल 03 सितंबर को भी आयोजित होगा
सांदीपनी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन द्वारा आयोजित ओपन मेगा प्लेसमेंट "कैरियर कार्निवल 2025" में 3 सितंबर को छत्तीसगढ़ के 6 जिलों से अधिक संस्थाएं व संगठन अपनी संस्था के लिए काबिल व योग्य व्यक्तियों को नियुक्ति देने आ रही है। छत्तीसगढ़ में रहने वाले योग्य बेरोजगार युवाओं के लिए यह असर किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं है इसीलिए सांदीपनी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन चाहता है कि न सिर्फ बिलासपुर जिले अपितु छत्तीसगढ़ के रोजगार की अभिलाषित युवा इस रोजगार मेले का हिस्सा बने, उसके लिए युवा को दो माध्यमों से रजिस्ट्रेशन कर सकता है प्रथम दी गई हुई लिंक (https://forms.gle/YkHp64K2LFE5x5nL7) एवं द्वितीय दी गई क्युआर कोड को स्कैन कर कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन ना होने की स्थिति में संस्था से संपर्क (9243569618, 6232227252) कर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में परिवर्तित कर सकते है। साथी ही स्वयं आकर सांदीपनी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन पैंड्री मस्तूरी बिलासपुर छत्तीसगढ़ में व्यक्तिगत तौर पर संपर्क कर सकते हैं। सांदीपनी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन इस ओपन मेगा प्लेसमेंट "कैरियर कार्निवल 2025" पर आने वाले सभी व्यक्तियों को रोजगार देने व रोजगार प्राप्ती के लिए सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।