एड्स नियंत्रण हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन

एड्स नियंत्रण हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन

एड्स नियंत्रण क्लब रेड रिबन व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में एड्स नियंत्रण जागरूकता अभियान के तहत जगदलपुर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन 03.09.2025 को किया गया।
शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर जगदलपुर द्वारा एड्स नियंत्रण जागरूकता अभियान के तहत रेड रिबन क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में जगदलपुर के चौक चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा एड्स नियंत्रण व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए । कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य नियंत्रण प्रभारी व शहीद महेंद्र शर्मा विश्वविद्यालय से डॉ सजीवन कुमार कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना जगदलपुर ,कार्यक्रम अधिकारी डॉ भुनेश्वर लाल साहू, देवेंद्र कुमार, दंतेश्वरी गर्ल्स कॉलेज से कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रिन्सी दुग्गा मानसी कंवर, वाई. डिंपल, यशोदा यादव, खीरबती नाग,मनीषा ठाकुर, गोमती, प्रतीक्षा पाण्डेय,सरगम कश्यप, अनीता, ललिता सोनी,पायल पाणिग्रही की उपस्थिति में जगदलपुर दलपत सागर चौक, दंतेश्वरी मंदिर चौक, बस स्टैंड, गुरु नानक चौक, धरमपुरा  चौक,  चांदनी चौक , कालीपुर अध्ययनशाला चौक जगदलपुर के पास छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया जिसमें श्री भुवनेश्वर कश्यप पत्रकार, कुमारी कीर्ति बघेल, कुमारी भगवती भद्रे, चंचल मांडवी ,कुमारी त्रिवेणी कश्यप, अंजलि नेगी, रोहित कुमार ,सुखदेव, अरविंद, कामेश्वर ,युवराज मौर्य, कृष्णा ,भावना पोयम ,संतोष सेठिया ,आदि विद्यार्थियों ने भाग लिए।