शिक्षक दिवस

शासकीय दतेश्वरी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय जगदलपुर में 05 सितंबर को शिक्षक दिवस बनाया गया इस संदर्भ में प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग में एक संक्षिप्त सम्मान एवं स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसमें वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ योगेंद्र मोतीवाला, डॉ आशीष धार दीवान विभाग अध्यक्ष, डॉ हेमलता मिंज, जयश्री मंडल, डॉ तृप्ति खनंग, डॉ पूनम सोनी, डॉ आकांक्ष मिश्रा, अन्य प्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम के बीच में चर्चा के दौरान एक विचार प्रमुख रूप से उभरा कि विद्यार्थी और शिक्षक की स्थिति मोबाइल और चार्जर के समान है। दोनों एक दूसरे के पूरक एवं आवश्यक अंग है जो नए भारत के निर्माण की दिशा में अग्रसर है। विद्यार्थियों ने शिक्षकों को गिफ्ट देकर सम्मान किया। यह कार्यक्रम वर्ष भर महाविद्यालय को प्रेरणा देता रहेगा। कार्यक्रम की तैयारी में एम.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा हेमलत बघेल और दुर्गा धुव्र तथा एम.ए. चतुर्थ समेस्टर की बालमती पुजारी और कुसुमलता नाग मैं महत्वपूर्ण योगदान दिया।