सच्चिदानंद उपासने की सीएम बघेल को चेतावनी, दम है तो छत्तीसगढ़ में RSS पर प्रतिबंध लगाकर दिखाएं

सच्चिदानंद उपासने की सीएम बघेल को चेतावनी, दम है तो छत्तीसगढ़ में RSS पर प्रतिबंध लगाकर दिखाएं

आरएसएसपर दिये गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  के बयान का बवाल बढ़ता ही जा रहा है. पहले तो भाजपा ने मुख्यमंत्री के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. अब वरिष्ठ स्वयंसेवक सच्चिदानंद उपासने  ने सीएम भूपेश बघेल पर कड़ी प्रहार किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चेतावनी देते हुए कहा है कि सीएम में यदि दम है तो वह छत्तीसगढ़ में आरएसएस पर प्रतिबंध लगाकर दिखाएं. उपासने ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सीएम से यह सवाल पूछा है कि क्या मुख्यमंत्री बघेल नक्सलियों से मुलाकात करते हैं. उनसे सम्मान पाते हैं. जब कांग्रेस को कोई मुद्दा नहीं मिलता तो संघ पर आरोप लगा देती है. आरएसएस को नक्सली बता देती है. अपनी नेतागीरि चमकाने के लिए इस तरह के आरोप कांग्रेस लगाती रहती है.

उपासने ने आगे कहा है कि कांग्रेस गांधी परिवार का इतिहास उठाकर देख ले, संघ पर प्रतिबंध लगाने की जितनी भी कवायद हुई है सभी असफल रही हैं. बता दें कि आरएसएस ने मुख्यमंत्री निवास में जाकर गोधन योजान की तारीफ की थी. इस योजना के लिए मुख्यमंत्री बघेल का आरएसएस ने सम्मान भी किया था.