भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के जन्मजयंती में शामिल हुए व जैजैपुर अस्पताल पहुंच कर मरीजों को फल वितरण किए डाॅ. चौलेश्वर चन्द्राकर

भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के जन्मजयंती में शामिल हुए व जैजैपुर अस्पताल पहुंच कर मरीजों को फल वितरण किए डाॅ. चौलेश्वर चन्द्राकर

जैजैपुर - आज बाबा साहब भारत का बाबासाहेब तंजीम रावजी की जन्म जयंती के अवसर पर जैजैपुर विधानसभा के ग्राम ठठारी मे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चन्द्राकर शमिल होकर बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित किए।बाबा साहब का जन्म 14 अप्रैल 1891 में मध्यप्रदेश के महू में हुआ था । निचली जाति से तालुक रखने वाले बाबा साहब को जन्म के बाद से ही सामाजिक तौर पर जातिगत भेदभाव सहना पड़ा । दलितों, कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए बाबा साहब ने बहुत संघर्ष किया । बचपन से ही मेधावी छात्र रहे बाबा साहब अम्बेडकर जी न्यायविद, अर्धशास्त्र, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के रूप में पहचाने लगे।

जाति व्यवस्था का दंश झेल चुके बाबा साहब अंबेडकर ने समाज में हर तबके को समानता दिलाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी वह भारत के पहले कानून मंत्री बनाए गए भारत रत्न से सम्मानित बाबासाहेब अंबेडकर के अनमोल विचार आज भी युवाओं को प्रेरित करते हैं अंबेडकर जी की जयंती समानता दिवस के रूप में मनाया जाता है ।बाबा भीमराव अंबेडकर जी के जन्मजयंति ठठारी    में बाबा जी के प्रतिमा में माल्यार्पण कर ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डाँ. चौलेश्वर चंद्राकर ने   अंबेडकर जी के बताये मार्ग में चलना होगा ।  आज सम्पूर्ण भारत वर्ष में बाबा अंबेडकर की कि जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है ।

भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न ने देश के पीड़ित दलित शोषित पिछड़ा समाज को उठाने की दिशा में कार्य किया है भारत देश के सभी वर्ग बाबा जी को मानते है आज उनके द्वारा बनाये गये संविधान पर विश्वास करते है । वर्तमान में कुछ संघटनों द्वारा सांप्रदायिक दंगा देकर देश को हिंसा की ओर धकेल रहे है इसे रोकने की आवश्यकता है । साथ ही बाबा साहब अम्बेडकर जी के अवसर पर चौलेश्वर चंद्राकर ने जैजैपुर अस्पताल पहुंच कर 30 मरीजों एवं समस्त स्टाफ को फल वितरण कर सभी मरीजों का हालचाल जाना और भूपेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ लेने जानकारी दिए । लगभग आस पास के 25 ग्रामो के मरीज जन स्वास्थ का देखभाल करा रहे है। सभी मरीज जन भूपेश सरकार के जनहित कार्यों के लिए भूपेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किए।

उक्त कार्यक्रम में विजय चन्द्रा जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सक्ती ओबीसी विभाग, सुरेन्द्र भार्गव पूर्व अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी हसौद, रामकुमार शास्त्री प्रवक्ता ब्लाक कांग्रेस कमेटी जैजैपुर, सतीश महेश प्रवक्ता कांग्रेस कमेटी हसौद, ओमप्रकाश बर्मन उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस जैजैपुर विधानसभा, आलोक सोनवानी, संजय चंद्रा, अरुण सोनवानी, राकेश, पंकज एवं समस्त कांग्रेस जन व ग्रामवासी शमिल हुए।