सरपंच ने किया प्रधानपाठक पुष्पलता का सम्मान
तिल्दा | 17 अगस्त 2023 | स्वतंत्रता दिवस को शासकीय प्राथमिक शाला पौसरी में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में शाला की प्रधानपाठक पुष्पलता नायक को उनके बेहतर नेतृत्व कार्यक्षमता व शिक्षा के लिए किये गए नवाचारी कार्यों के लिए ग्राम पंचायत की और से ग्राम सरपंच उमेश्वरी बारले के द्वारा प्रशस्ति पत्र व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया | इस अवसर पर स्थानीय जनपद सदस्य चंद्रशेखर साहू , शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धनीराम साहू , प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र से दामिनी साव सहित ग्राम पंचायत के सभी पंच, शाला प्रबंध समिति के सदस्य गण की गरिमामय उपस्थिति रही |
ज्ञात हो कि शाला के भौतिक विकास के लिए पुष्पलता नायक के द्वारा किये गए प्रयासों के तहत आज शाला के बाहरी व भीतरी दीवारों को प्रिंट रीच किया जा चूका है | जिसका लाभ बच्चों के बौध्दिक विकास के रूप में हो रहा है | साथ ही प्रधान पाठक के द्वारा समय समय पर बच्चों के समग्र विकास के लिए साइंस कार्नर , रिडींग कार्नर , मैथ्स कार्नर का निर्माण कराया गया है , जिससे बच्चे गतिविधियों के माध्यम से पथ के अवधारणाओं को वैज्ञानिक तरीके से सीख के अपने व्यावहारिक जीवन में अपना रहे है |
प्रधान पाठक पुष्पलता नायक के इस उपलब्धि पर शाला परिवार की शिक्षिका भारती वर्मा , लभाष जांगडे , सफाई कर्मी गुलशन कोसले ने बधाई प्रेषित किया है |