द रैबिट इनविजन

समीक्षक हरीश कुमार रावटे

द रैबिट इनविजन

नेटफ्लिक्स में रिलीज हुई एक नई एनिमेटेड, साइंस फिक्शन , कामेडी फिल्मयह फिल्म एक ऐसे बुद्धिमान खरगोश की है जिसे अंतरिक्ष विज्ञान की जानकारी होती है वह बहुत ही बुद्धिमान और प्रतिभावान खरगोश होता है। वह इतना टैलेंटेड होता है की उसने अपने बनाए हुए अत्याधुनिक टेलिस्कोप की मदद से मंगल ग्रह पर जीवन का पता लगा लेता है। उसे वहां के जीवों से मिलने की इच्छा होती है पर उसके पास मंगल तक जाने का साधन नही होता तभी उसे टीवी से जानकारी प्राप्त होती है की एक वैज्ञानिक एक अयेसा अंतरिक्ष कार्यक्रम बना रहा है जिससे मंगल ग्रह पर जीवन पता लगा सके उसके लिए खरगोशों को मंगल ग्रह पर भेजने की तैयारी चल रही है ।इसे देख कर वह खरगोश चला जाता है उस जगह जन्हा पर वह तैयारी चल रही होती है ।जब वह खरगोश उस जगह पहुंचता है तो देखता है उसके आलावा और बहुत सारे खरगोश हैं जिन्हे प्रशिक्षण देकर उन्हें मंगल ग्रह पर भेजा जाएगा।
खरगोश अपनी प्रतिभा दिखानी की कोशिश करता है लेकिन किसी का उस पर ध्यान नहीं जाता पर उस कम्पनी में एक लड़की होती जो कैमरे से सभी खरगोशों पर नजर रखती है। उसे पता चलता है को वह खरगोश बहुत ही बुद्धिमान है तब वह लड़की अपने बॉस से उस खरगोश को अंतरिक्ष कार्यक्रम का हिस्सा बनाने की बात करती है परन्तु उसका बॉस इस प्रस्ताव को ठुकरा देता है उसकी कुछ और ही मंशा होती है ।।तो क्या थी उसकी मंशा यह जानने के लिए फिल्म देखनी होगी!