द एडम प्रोजेक्ट

समीक्षक हरीश कुमार रावटे

द एडम प्रोजेक्ट

नेटफ्लिकस पर एक नई फिल्म रिलीज़ हुई है द एडम प्रोजेक्ट।इस फिल्म में मुख्य किरदार में हैं हमारे डेडपुल भैया रेनोल्ड जी जिनके सहकलाकार के रूप में हैं गमोरा दीदी और इनके पिता की भूमिका में है हल्क यानी मार्क राफेलो । असल में यह कहानी टाइम ट्रैवल पर आधारित साइंस फिक्शन , कॉमेडी फिल्म है।
यह फिल्म एडम की  परिवार की है जिसमे एडम के पिता टाइम ट्रैवल ईजाद करते हैं बाद उनकी मौत हो जाती है बचपन में एडम बहुत कमज़ोर होता है वह अपने मां के साथ हमेशा बेरुखी से पेश आता । एडम बचपन में बहुत बड़बोला होता है जिसके वजह से उसकी अक्सर लड़ाई होती है।तभी एक घटना घटती है जिसमे 2050 से उसका अवतार उसके सामने होता है जो जवान ,सुडौल हस्ट पुष्ट होता है। 
इसके बाद फिल्म की   कहानी नया मोड़ लेती है नए नए और किरदार का परिचय होता है जैसे इस कहानी की हीरोइन,एडम के पिता और विलेन( टाइम ट्रैवल तकनीक के बनने आए खर्चों को उठाने वाली निवेशक महिला )जो इस तकनीक को अपने अधिकार में ले लेती है और अपनी मनमानी करने लगती है। आगे एडम किस तरह समस्या का समाधान करता है वह दिलचस्प है