अब तक 1600 से अधिक मौत, इजरायली सेना का हमला तेज, हमास के 400 से अधिक ठिकानें तबाह

इजरायली सेना ने 200 से अधिक ठिकानों पर किए हमले

अब तक 1600 से अधिक मौत, इजरायली सेना का हमला तेज, हमास के 400 से अधिक ठिकानें तबाह

नई दिल्ली (एजेंसी)। इजरायली इलाकों में सुरक्षाकर्मियों और चरमपंथी संगठन हमास के बीच संघर्ष जारी है। शनिवार से शुरू हुए हमले में अब तक दोनों तरफ से कुल 1500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 5 हजार से अधिक लोग घायल हो गए हैं। अकेले इजरायल के 900 से अधिक लोग मारे गए हैं। हालांकि अपने लोगों का बदला लेने के लिए इजरायली सेना ने भी हमला तेज कर दिया है। गाजा पट्टी में इजरायली हमले में हमास के 680 लोगों की मौत हो चुकी है। आधिकारिक तौर पर युद्ध की घोषणा होने के बाद से इजरायली सेना ने गाजा पट्टी के 426 ठिकानों को अपना निशाना बनाया है।

इजरायली सेना ने बयान जारी करते हुए कहा कि उसने गाजा पट्टी में रात भर में 200 से अधिक स्थानों पर हमले किए, जिनमें गाजा शहर के रिमल पड़ोस के साथ-साथ खान यूनिस शहर भी शामिल है। सेना ने कहा कि जिन स्थानों पर हमला किया गया उनमें एक मस्जिद के अंदर हथियार भंडारण स्थल के साथ-साथ हमास के एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल बलों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक अपाटर्मेंट भी शामिल है।

18 थाई नागरिकों की मौत!
थाईलैंड के कई समाचार प्रकाशनों से रिपोर्ट मिल रही है कि इजरायल में हमास के हमले में मारे गए उसके नागरिकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। खोसोद आॅनलाइन यह भी रिपोर्ट कर रहा है कि 10 पुरुषों और एक महिला सहित 11 थाई नागरिकों को अभी भी सशस्त्र फिलिस्तीनी समूहों द्वारा बंधक बनाकर रखा गया है। रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से यह भी कहा गया है कि संघर्ष के कारण 3,000 से अधिक थायस ने घर लौटने के लिए कहा है। पहले 15 थाई कर्मचारी 12 अक्टूबर को थाईलैंड पहुंचने वाले हैं।