नशीली कफ सिरप बेचने वाले 4 तस्कर गिरफ्तार

नशीली कफ सिरप बेचने वाले 4 तस्कर गिरफ्तार

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को प्रतिबंधित नशीली टेबलेटध्सिरप की अवैध रूप से खरीदी-बिक्री एवं अवैध रूप से इस व्यवसाय में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर अवैध रूप से नशीली टेबलेटध्सिरप के कारोबार की सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 11.01.2024 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत स्थित रेलवे स्टेशन चैक गेट नम्बर-02 के पास अलग-अलग दोपहिया वाहनों में सवार तीन-चार लडके अपने पास प्रतिबंधित नशीली सिरप रखें है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध पीताम्बर सिंह पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा द्वारा 
प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गंज को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए वाहनों व हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित तीन दोपहिया वाहन में सवार 04 व्यक्तियो को पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम मोह. साजिद खान, मोह. वसीम मेमन, साजिद रजा एवं अभिजीत वाजपेयी निवासी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी  लेने पर उनके पास कोडिलेक्स टी सिरप नामक प्रतिबंधित नशीली सिरप रखा होना पाया गया। उक्त प्रतिबंधित नशीली सिरप रखने के संबंध में उनसे वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत करने कहने पर उनके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या कागजात प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 114 शीशी प्रतिबंधित नशीली कोडिलेक्स टी सिरप, बिक्री रकम 21660 रूपये, घटना से संबंधित 09 नग मोबाईल फोन तथा 03 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 2,07,270 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 17ध्2024 धारा 21, 22 नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई.
गिरफ्तार आरोपी
1. मोह. साजिद खान पिता मोह.  साबिर खान उम्र 25 वर्ष साकिन मोती महल के सामने बैजनाथ पारा थाना कोतवाली रायपुर।
2. मोह. वसीम मेमन पिता स्व. आरिफ मेमन उम्र 38 वर्ष साकिन गोफिया चैक नया पारा थाना गोलबाजार रायपुर।
3. साजिद रजा पिता शेख अनवर उम्र 26 वर्ष साकिन बकरा मार्केट संजय नगर थाना टिकरापारा रायपुर।
4. अभिजीत वाजपेयी पिता हर्षवर्धन वाजपेयी उम्र 35 वर्ष साकिन भावना नगर थाना खम्हारडीह रायपुर।