दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, दिल्ली की तरफ आने वाली 22 ट्रेनें, 10 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय तथा 25 घरेलू उड़ानें लेट

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, दिल्ली की तरफ आने वाली 22 ट्रेनें, 10 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय तथा 25 घरेलू उड़ानें लेट

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड लगातार जारी है. रविवार सुबह भी इस पूरे इलाके में घना कोहरा छाया रहा. इस दौरान शून्य विजिबिलिटी दर्ज की गई. राज्यों में कोहरे से लोगों की यात्राएं प्रभावित हो रही है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बहुत घने कोहरे की चादर फैली हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 से 6 दिनों तक ऐसा ही हाल रहने वाला है. कोहरे के कारण 10 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय तथा 25 घरेलू उड़ानें लेट हुई हैं. वहीं दिल्ली की तरफ आने वाली कम से कम 22 ट्रेनें देरी चल रही हैं.