ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से ड्राइवर के उड़े चिथड़े, इधर-उधर बिखर गए शरीर के कई अंग,

ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से ड्राइवर के उड़े चिथड़े, इधर-उधर बिखर गए शरीर के कई अंग,

पटना। पटना में वैन से ऑक्सीजन सिलेंडर उतारते समय अचानक ब्लास्ट हो गया। इससे चालक के चिथड़े उड़ गए। शरीर के हिस्से 10 फीट हवा में उछले। पैर, पेट, कंधा सहित शरीर के कई अंग इधर-उधर बिखर गए। वहीं आधा शरीर सिलेंडर में फंसा रहा। धमाके से कई गाड़ियां और दुकानें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। एक व्यक्ति घायल हुआ है। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।जानकारी के अनुसार ये घटना भूतनाथ हाउसिंग कॉलोनी रोड स्थित सुनीलम हॉस्पिटल के पास की है। भूतनाथ हाउसिंग कॉलोनी रोड स्थित सुनीलम हॉस्पिटल के पास वैन चालक और दो मजदूर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचे। ड्राइवर एक ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर गाड़ी की ओर बढ़ा। पास में ही दो लोग खड़े थे। ड्राइवर ने वैन का गेट खोला। अंदर रखा एक ऑक्सीजन सिलेंडर नीचे गिरा और ब्लास्ट हो गया। हादसे में फतुहा के कल्याणपुर निवासी ड्राइवर उदय कुमार (27 साल) की दर्दनाक मौत हो गई। नालंदा के करायपशुराय के चौरासी गांव निवासी कौशिक कुमार (30 साल) घायल हैं।