राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, स्व. रामप्रसाद देवांगन शास. महाविद्यालय, खरोरा के तत्वावधान में गोदग्राम केशला में विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, स्व. रामप्रसाद देवांगन शास. महाविद्यालय, खरोरा के तत्वावधान में गोदग्राम केशला में विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, स्व. रामप्रसाद देवांगन शास. महाविद्यालय, खरोरा के तत्वावधान में गोदग्राम केशला में विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया| प्रा. शाला भवन, केशला में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी, स्वामी विवेकानंद, महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन, पुष्पार्पण से हुआ। मंचस्थ मुख्य अतिथि श्री विनोद कुमार देवांगन, सरपंच, विशिष्ट अतिथि श्री सी बी सुरंधर, सेवानिवृत्त प्रधानपाठक, पंचों, शिक्षकों का पुष्पगुच्छ, गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। मंच को सम्बोधित करते हुए सरपंच महोदय ने कहा कि पढ़ाई के साथ गढ़ाई की भी आवश्यकता है। पढ़-लिखकर जीवन में गुणों को धारण करना है। बेटियाँ शिक्षा में अग्रणी हैं। बेटे भी आगे आए। एक बनें, नेक बनें। अच्छे विचार रखें। मिलजुलकर स्वच्छता का काम करें। स्वच्छ रहें। शौचालय के निर्माण और उपयोग हेतु लोगों को जागरूक करें। विशिष्ट अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपने आप को स्वच्छ रखकर ही स्वस्थ रख सकते हैं। कचरा को कहीं भी खुले में न डालकर डस्टबीन में ही डालें। ग्राम पंचायत, नगर पंचायत की गाड़ी में डालें। हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को एक जनआंदोलन बना दिया है। सरकार ने हर घर, हर गाँव में शौचालय का निर्माण किया है। लोगों को शौचालय में ही शौच करने प्रेरित करें। प्राध्यापक जे पी खटकर ने कहा कि भारत सरकार ने स्वच्छता को लेकर गंभीरता से काम किया है। हमारे देश की मुद्रा हर व्यक्ति के हाथ में है। स्वच्छता का प्रतीक गाँधी जी का चश्मा हर नोट में छपा है, इससे स्वच्छता के प्रति सरकार की दूरदृष्टि पता चलती है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ बाल्मीकि साहू ने सभी स्वयं सेवकों, उपस्थित गणमान्य जनों को शौचालय के उपयोग और स्वच्छता का संकल्प दिलाया। बदलाव की बयार हमसे शुरू हो। हम सब खुले में शौच से मुक्त रहें। हमारे परिवार और समाज का हर व्यक्ति शौचालय का उपयोग करें। तत्पश्चात स्वयं सेवकों ने चित्रचार्ट और रैली के द्वारा शौचालय के महत्व से केशला वासियों को अवगत कराया। बेटी ब्याहो उस घर में, शौचालय हो जिस घर में, हम सबने ठाना है, शौचालय को अपनाना है, आदि प्रेरक नारों का वाचन कर लोगों को जागरूक किया गया। केशला के परमेश्वरी, श्री राम चौक की और नालियों की साफ-सफाई की गई। इस अवसर पर जन प्रतिनिधियों, स्वयं सेवकों के साथ ग्रामवासी भी उपस्थित थे।