राज्य सरकार का 4 साल एक फ्लॉप शो की तरह। भूपेश की सरकार ने अपना चुनावी वादा पूरा नही किया।-- पवन वर्मा

राज्य सरकार का 4 साल एक फ्लॉप शो की तरह।   भूपेश की सरकार ने अपना चुनावी वादा पूरा नही किया।-- पवन वर्मा

            प्रदेश सरकार के चार साल का कार्यकाल पूरे होने पर राज्य सरकार ने गौरव दिवस मनाया है ये कौन सी गौरव की बात है चार साल में पूरा छत्तीसगढ़ की जनता त्रस्त और परेशान है जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है लोगो का जीना हराम हो गया है किसानों का रकबा कटाना, बिजली बिल हॉप के नाम से लूट रहा है , बेरोजगारी के नाम से फेल छत्तीसगढ़ की सरकार, पेंशन गोल, छत्तीसगढ़ में आये दिन चोरी डकैटी लूट हत्या रेप जैसी घटना रोज अखबार में पढ़ने को मिलता है ,प्रधानमंत्री आवास को रोक के रखा है, युवाओं को झलने का काम छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार ने किया है शराबबंदी करने की घोषणा कर घर घर में शराब पहुँचने का काम छत्तीसगढ़ की सरकार ऑनलाइन के माध्यम से कोरोना काल की महामारी में किया है जब लोगो के पास खाने के लाले पड़ रहे थे तो भूपेश की सरकार दारू परोस रहा था , कसडोल क्षेत्र में तो हर दिन कच्चे दारू पकड़ में आता ही है कोचिया बाजारों में दारू बेच रहा है। चार साल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार लूटने का काम किया है, राज्य में तरक्की का कोई नामो निशान नही है, जब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार था तो पूरे भारत मे छत्तीसगढ़ एक अनूठा राज्य था चारो तरफ खुशहाली किसान खुशहाल था छत्तीसगढ़ एक शांत प्रदेश था , जब से कांग्रेस की सरकार आया है छत्तीसगढ़ में लूट मची है चारो ओर और मना रहे है गौरव दिवस यहाँ छत्तीसगढ़ में गौरव वाली कोई काम ही नही किया छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार ने।