क्रिस्टोफर नोलन की नई फिल्म का पोस्टर हुआ जारी साथ ही रिलीज डेट भी घोषित किया गया है जाने कब आएगी उनकी यह नई फिल्म

क्रिस्टोफर नोलन की नई फिल्म का पोस्टर हुआ जारी साथ ही रिलीज डेट भी घोषित किया गया है जाने कब आएगी उनकी यह नई फिल्म

क्रिस्टोफर नोलन को आप जानते है ? अरे वही जिन्होंने पिछले के पिछले साल Tenant बनाई थी। अरे वही inception फिल्म के डायरेक्टर। अभी भी मालूम नही पड़ा अरे जिन्होंने Batman , interstellar, जैसी जबरदस्त फिल्में दी ।इनकी फिल्में ज्यादातर साइंस फिक्शन है जिन फिल्मों में वे दर्शकों को एक नई दुनिया नई सोंच से वाकिफ कराते है।

क्रिस्टोफर नोलन और उनकी फिल्में भारत में काफी प्रचलित है और यंहा उनके प्रशंसक भी बहुत है।इसकी वजह से इनकी फिल्मों का भारत के लोगो को बेसब्री से इंतजार होता है। अब लगता है दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है ।

क्योंकि इनकी नई फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है। जो की एक बायोपिक फिल्म होने वाली‌ है। यह फिल्म उस वैैज्ञानिक के जीवन पर आधारित होगा जिन्होने WW2 के समय Hydrogen Bomb बनाने वााले वैैज्ञानिको की टीम को नेतृत्व किया था। जिनका नाम Robert Oppenheimer है।

दिलचस्प बात ये होगा की इस फिल्म को भारतीय रिफ्रेंस भी मिल सकता है क्योंकि Robert Oppenheimer भगवत गीता की पुस्तक से खासा प्रभावित थे। अब इस दिग्गज वैज्ञानिक के कहानी पर निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन फिल्म बनाने जा रहे है ।

इससे पहले की फिल्मों में अपने जबरदस्त निर्देशन और पटकथा ,कहानी लेखन की फिल्मों से दर्शकों को सम्मोहित किया था और जबरदस्त वाहवाही लूटी थी।

आशा है यह फिल्म पिछले बाकी फिल्मों से और ज्यादा बेहतर हो। वैसे यह फिल्म 21 जुलाई 2023 को रिलीज करने की समय सीमा निर्धारित की है यानी आज से एक साल बाद इसी तारीख में ।