आभार एवं निवेदन - छत्तीसगढ़ अतिथि व्याख्याता महासंघ

आभार एवं निवेदन - छत्तीसगढ़ अतिथि व्याख्याता महासंघ

छत्तीसगढ़ अतिथि व्याख्याता महासंघ के द्वारा किसी भी प्रकार की धरना या रैली का आयोजन नहीं किया जा रहा है हमें विश्वास है की वर्तमान सरकार जिस प्रकार से हमें जीविकोपार्जन के लिए 7 महीने की नियुक्ति देकर हमारे ऊपर महती कृपा किया है ठीक उसी प्रकार से आज नहीं तो कल वर्तमान सरकार हमारे हित में कुछ व्यवस्था जरूर बनाएगी यह परिणाम के इंतजार में छत्तीसगढ़ अतिथि व्याख्याता महासंघ वर्तमान शासन की एक व्यवस्थित नीति का स्वागत करेगी।
छत्तीसगढ़ अतिथि व्याख्याता महासंघ आदरणीय यशस्वी मुख्यमंत्री जी, माननीय उच्च शिक्षा मंत्री जी, सचिव महोदय उच्च शिक्षा विभाग, आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग के 7 महीने की व्यवस्था के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करती है तथा आगे की एक उचित 65 साल की व्यवस्था की उम्मीद करती है यह उम्मीद छत्तीसगढ़ के भिन्न-भिन्न कालेजों में एक लंबी सेवा अवधि देने के कारण शासन से विनम्र निवेदन एवं प्रार्थना कर रही है हम छत्तीसगढ़ अतिथि व्याख्याता महासंघ शासन के रीति और नीति के अनुसार काम करने के लिए तैयार हैं।
यह आभार पत्र छत्तीसगढ़ शासन को छत्तीसगढ़ अतिथि व्याख्याता महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।