CM भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा, निकायों की संपत्तियां होंगी फ्री होल्ड, अधिकारियों के लिए भी हुए बड़े ऐलान
अब तक लीज़ पर संपत्ति दी जाती थी, वहीं अब सीएम के ऐलान के बाद लाखों नागरिकों को फायदा मिलेगा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नगरीय प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान सीएम ने लाखों नागरिक के हित में बड़ा फैसला लेते हुए निकायों की संपत्तियां को फ्री होल्ड करने का ऐलान किया। बता दें कि अब तक लीज़ पर संपत्ति दी जाती थी, वहीं अब सीएम के ऐलान के बाद लाखों नागरिकों को फायदा मिलेगा।
नगरीय प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम भूपेश ने लेआउट पास करने का अधिकार नगर निगम को दिया है। जिसके बाद अब नागरिकों को दो कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। समीक्षा बैठक में सीएम ने कड़े तेवर भी दिखाए। कहा कि सरकारी डॉक्टर जेनेरिक दवाइयां ही लिखें। वहीं ब्रांडेड दवाई लिखे जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
सीएम भूपेश बघेल ने मंत्री शिव डहरिया की मांग पर नगरीय निकायों के अधिकारियों के लिए भी बड़ा ऐलान किया। सीएम ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को राजपत्रित अधिकारी घोषित किया। कहा कि अब मुख्य नगर पालिका अधिकारी अब राजपत्रित अधिकारी होंगे।