छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली अमावस्या को सद्विप्र समाज सेवा एवं सदगुरु कबीर सेना बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली अमावस्या को  सद्विप्र  समाज सेवा एवं सदगुरु कबीर सेना बड़ी धूमधाम  से मनाया गया।

छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली अमावस्या को  सद्विप्र  समाज सेवा एवं सदगुरु कबीर सेना बड़ी धूमधाम से सद्गुरु धाम आश्रम गौरखेड़ा में सद्विप्र समाज सेवा के प्रथम प्रचारक  डिगेश्वर साहू एवं मां अनंतेश्वरी देवी जी के नेतृत्व में मंगलाचरण पाठ, हवन-यज्ञ, कीर्तन, भजन, खेलकूद और वृक्षारोपण कर मनाया गया।

जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से भक्तगण सदगुरु कबीर सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप  नायक जी, कोषाध्यक्ष श्री योगेश वर्मा जी ,सह सचिव अभिषेक बंजारे,प्रदेश कबीर मित्र दामोदर पटेल ,ब्लॉक केंद्र अध्यक्ष डॉ रवि शंकर पटेल ,बलराम पटेल, ग्राम केंद्र अध्यक्ष जितेंद्र पटेल , जीतराम कर्श जी ,रोहांसी केंद्राध्यक्ष टीकम वर्मा ,ललित वर्मा ,दिनेश ध्रुव, लक्ष्मी कांत साहू जी,अश्वनी वर्मा ,ओंकार साहू वही महिला प्रादेशिक कबीर मित्र  सत्यभामा पटेल , छाया वर्मा, संज्ञा अग्रवाल, रीता भीमकर, कविता साहू ,

पुष्पलता नायक आदि लोग सम्मिलित हुए सभी ने वृक्षारोपण पर विशेष प्रकाश डालें प्रकृति की सुरक्षा हेतु कार्य के लिए सहमति दी है तथा अमावस्या में सभी अपने पितरों का प्रार्थना कर आशीर्वाद लिया अंत में भोग भंडारा के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।