कम हुए गैस सिलेंडर के दाम

कम हुए गैस सिलेंडर के दाम

बढ़ती महंगाई को देखते हुए केंद्र सरकार ने आम जनता के लिए बड़ी खुशखबरी है, आज कैबिनेट की बैठक में गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर फैसला लिया गया है, सरकार ने गैस सिलेंडर पर 200 रुपये सब्सिडी देने को मंजूरी दे दी है यानी अब से सभी गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को 200 रुपए सस्ता सिलेंडर मिलेगा।

वहीं उज्जवला योजना के हितग्राहियों को सीधे 400 रुपए का लाभ होगा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की ओर से मिली जानकरी के मुताबिक, उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें 200 रुपये तक और कम हो जाएंगी, इस योजना को हितग्राहियों को पहले से ही 200 रुपए सस्ता मिल रहा था। आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है।