किराये के मकान में चल रहा था सट्टा, 5 में से तीन आरोपी दुर्ग निवासी

किराये के मकान में चल रहा था सट्टा, 5 में से तीन आरोपी दुर्ग निवासी

अंबिकापुर। सरगुजा की प्रतापपुर पुलिस ने महादेव एप और आईपीएल सट्टा लगा रहे पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार 5 आरोपियों में तीन दुर्ग जिले का निवासी है। आरोपियों द्वारा घर किराये में लेकर सट्टा खिलाने का काम किया जा रहा था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6, 7 के तहत कार्रवाई की हैं।
जानकारी के अनुसार प्रतापपुर पुलिस को मुखबिर के जरिए ग्राम खोरमा सरनापारा स्थित किराये के मकान में ऑनलाइन सट्टा खिलाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने यहां से पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से अनिल यादव (25 वर्ष) केलाबाड़ी थाना पद्मनाभपुर जिला दुर्ग, बिलास सिंघारे (26 वर्ष) केलाबाड़ी थाना पद्मनाभपुर जिला दुर्ग, मोहम्मद उमर अली (28 वर्ष) जेलपारा थाना सूरजपुर, मोहम्मद अमन (25 वर्ष) जेलपारा सूरजपुर और विजय चन्द्राकर (41 वर्ष) आमालोरी थाना पाटन जिला दुर्ग को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 25 मोबाईल, तीन लैपटाप, चार्जर, इन्वार्टर बैट्री, पेन मार्कर, दो बाइक आदि जब्त किया है।