हिंदू नव वर्ष एवं सदगुरु कबीर सेना के तृतीय स्थापना दिवस पर तिल्दा नेवरा में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। घरों में रंगोली सजाकर एवं दीप प्रज्वलित कर हिंदू नव वर्ष मनाया गया।

हिंदू नव वर्ष एवं सदगुरु कबीर सेना के तृतीय स्थापना दिवस पर तिल्दा नेवरा में  भव्य शोभायात्रा निकाली गई। घरों में रंगोली सजाकर एवं दीप प्रज्वलित कर हिंदू नव वर्ष मनाया गया।

 सद्गुरु स्वामी कृष्णानंद जी महाराज ने दिल्ली मुख्यालय में चैत्र नवरात्रि शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को शनिवार संवत 2076 दिनांक 6:04 2019 को अभिजीत मुहूर्त में 11:40 बजे से 12:20 बजे के बीच उपस्थित सभी सदविप्रो के मध्य सदगुरु कबीर सेना की स्थापना कर केंद्र कार्यकारिणी की आधारशिला रखी थी। 

              हिंदू नव वर्ष पर जनमानस की जागृति हेतु सदगुरु कबीर सेना प्रादेशिक कार्यालय  छत्तीसगढ़ तिल्दा से भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ प्रथम मौली माता मंदिर तिल्दा बस्ती सासाहोली ,रेलवे स्टेशन, दीनदयाल उपाध्याय चौक, सब्जी मंडी, घासीदास चौक, सुभाष चौक, होते हुए गांधी चौक स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जी का सामूहिक महाआरती  पश्चात गायत्री मंदिर होते हुए अग्रसेन चौक, सिंधी कैंप, दीनदयाल चौक, बालाजी मंदिर, श्याम नगर ,अंबेडकर चौक होते हुए प्रादेशिक कार्यालय तक शोभा यात्रा संपन्न हुई। तत्पश्चात कार्यालय में प्रसाद वितरण कर शोभा यात्रा में सम्मिलित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में प्रदीप नायक, लाल बहादुर नेपाली, योगेश वर्मा , अभिषेक बंजारे, संतोष अग्रवाल,शिव पटेल, विष्णु केसरवानी, पुरुषोत्तम कुलदीप, ललित वर्मा, रामेश्वर सिरमौर, सतीश सिरमौर, अनिल नायक, मिथुन अग्रवाल, वीरेंद्र सेन ,तनुज उपाध्याय, अनिल वर्मा, वीरेंद्र यादव, संजय वर्मा, विष्णु देवांगन, जीतू, मोंटी सलूजा, रामू, भोज राम वर्मा , भोला भीमकर, रितेश पटेल, आदि ।


       वहीं नारी शक्ति  में भी श्रीमती सत्या पटेल, कविता वैष्णव, संज्ञा अग्रवाल, छाया वर्मा, रीता भीमकर ,पुष्प लता, नायक, प्रिया सिरमोर, चंद्रकला वर्मा, नंदनी खिचरिया, पद्मावती दीप परिपूर्ण, भारती वर्मा ,नंदिनी नायक, मधु वर्मा, जागृति महिला मानस मंडली शिक्षक कॉलोनी, रुचि पटेल, रिया पटेल ,कंचन भीम कर, सुमन भीम कर आदि
 महासमुंद, मंढी, कुरूद ,कुंदरू, तुलसी ,कोहका अन्य शहरों एवं ग्रामों से अधिक संख्या में जनमानस उपस्थित हुए। 

     उपरोक्त कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रसाद व्यवस्था अग्रवाल आभूषण नेवरा के श्री संतोष अग्रवाल जी के द्वारा, पानी की व्यवस्था पुरुषोत्तम कुलदीप जी के द्वारा किया गया एवं गांधी चौक में स्वल्पाहार की व्यवस्था आचार्य मनीष अग्रवाल जी एवं मिथुन अग्रवाल के द्वारा किया गया।
    इस तरह सभी के सहयोग से नव वर्ष का कार्यक्रम अति हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।