संकूल शाला स्तरीय अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन शासकीय प्राथमिक बृजराज शाला ,महासमुंदमें आयोजित
संकूल शाला स्तरीय अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन शासकीय प्राथमिक बृजराज शाला ,महासमुंदमें आयोजित किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष डा श्रीमती रश्मि चंद्राकर, शहर अध्यक्ष श्री खिलावन बघेल, वार्ड पार्षद अमन चंद्राकर, श्रीमती राशि महिलांग , जिला कार्यालय से डी एम् सी सर श्री अशोक शर्मा, ए पी सी श्रीमती विद्या साहू मैडम, बी आर सी सी सर श्री जागेश्वर सिन्हा के कर कमलों द्वारा किया गया, कार्यक्रम में लगभग 65 माता,89 बच्चे उपस्थित थे, कार्यक्रम की मुख्यअतिथि श्रीमती डॉ रश्मि चंद्राकर ,अध्यक्षता डी एम् सी सर श्री अशोक शर्मा, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष श्री खिलावन बघेल, अमन चंद्राकर, राशि महीलांग थे, अंगना म शिक्षा2.0 कार्यक्रम के दीप प्रज्वलन के पश्चात माता अपने बच्चो के साथ नौ काउंटर मे गतिविधियां करवाकर अपने बच्चो का मानसिक, शारीरिक,बौद्धिक, भावनात्मक विकास को सपोर्ट कार्ड मे एंट्री करवाते हुए परिचित हुई, ताकि आने वाले द्वितीय मेले के आयोजन में घर पर पढ़ाकर गतिविधियों में विकाखण्डवार कर सकें। मुख्य अतिथि डॉ रश्मि चंद्राकर जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अंगना म शिक्षा कार्यक्रम वाकई तारीफे काबिल है, क्योंकि माता को ही बच्चों का प्रथम गुरु माना गया है,और आज जब माता और शिक्षक मिलकर बच्चों को ज्ञान देंगे, तो बच्चो का सर्वांगीण विकास होने से कोई नहीं रोक सकता, माता और शिक्षक दोनों ही बच्चो मे नैतिक संस्कार को देती है, जिससे एक आदर्श नागरिक का निर्माण होता है, मेले को आकर्षित बनाने हेतु मेले में सेल्फी जोन का काउंटर रखा गया, जिसमें माताओं बच्चों एवम् अतिथियों ने खूब सारे फोटो लिए, साथ ही अतिथियों माताओं के बीच इस कार्यक्रम के सुझाव सहित ग्रीटिंग कार्ड्स मे हस्ताक्षर मांगे गए, मेले में सारे नौ काउंटर को आकर्षित बनाने हेतु वालिंटियर बच्चों में छतीसगढ़ी संस्कृति को परिलक्षित करते हुए वेशभूषा पहना था, मेले में माताओं को प्रोत्साहित करने हेतु तीन समार्ट माता का चयन कर उन्हे क्राउन एवम बेल्ट पहनाकर सम्मानित किया गया, एवम तीनों माताओं ने अपने अपने अनुभव भी साझा किए, माताओ बच्चों एवम अतिथियों के मनोरंजन हेतु बच्चो के द्वरार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, साथ ही शाला के आदर्श छात्र को शाला विकास समिति के विधायक प्रतिनिधि द्वारा अपने पिता की स्मृति में चांदी का सिक्का प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक नोडल श्रीमती खेमिन् साहू मैडम के द्वारा किया गया, कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि जीवन लाल सोनी, सांसद प्रतिनिधि अजय चोपड़ा,प्रधान पाठक श्रीमती गोमती साहू, रामबाई गुरुदत्त मैडम, भवालकर मैडम, विजय लक्ष्मी चंद्राकर,धरीता मैडम एवम शाला के समस्त शिक्षक गण उपस्थित थे।