हसदेव का विरोध कर रहे हैं पहले वह अपने घर का बिजली काटे: सीएम बघेल
कांकेर के दौरे पर सीएम भूपेश बघेल हैं. प्रेस कार्यक्रम में सवालों का जवाब देते हुए सीएम बघेल ने कहा कि हसदेव में कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं, जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वो अपने घरों की बिजली पहले काटे. कोयला चाहिए तो खदान तो चलना पड़ेगा, जितना जरुरत है उतना ही कोयला दिया जाएगा. इस साल 8 हजार पेड़ कटेंगे, हल्ला 8 लाख का कर रहे है. पेड़ कटेंगे तो पेड़ लगेंगे भी, नियम यही कहता है. विरोध करने वाले घर के एसी, कूलर, पंखे और फ्रिज बन्द कर दे. फिर मैदान में आकर लड़े.