मैथिल ब्राह्मण सभा द्वारा स्वामी श्री सत्यरुपानन्द जी महाराज एवं सामाजिकजनो के ब्रह्मलीन होने पर उन्हें स्मरण करते हुए रखी गई श्रद्धांजलि सभा

श्री विद्यापति भवन मैथिलपारा में स्वामी विवेकानन्द आश्रम के प्रमुख स्वामी श्री सत्यरुपानन्द जी महाराज (संतोष कुमार झा जी) के ब्रह्मलीन होने एवं विगत दो वर्षों में कोरोना काल के दौरान सामाजिकजनो के ब्रह्मलीन होने पर उन्हें स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि सभा रखी गई थी.

मैथिल ब्राह्मण सभा द्वारा स्वामी श्री सत्यरुपानन्द जी महाराज  एवं  सामाजिकजनो के ब्रह्मलीन होने पर उन्हें स्मरण करते हुए  रखी गई श्रद्धांजलि सभा

रायपुर।  श्री विद्यापति भवन मैथिलपारा में स्वामी विवेकानन्द आश्रम के प्रमुख स्वामी श्री सत्यरुपानन्द जी महाराज (संतोष कुमार झा जी) के ब्रह्मलीन होने एवं विगत दो वर्षों में कोरोना काल के दौरान सामाजिकजनो के ब्रह्मलीन होने पर उन्हें स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि सभा रखी गई थी. स्वामी श्री सत्यरुपानंद जी महाराज को स्मरण करते हुए सामाजिकजनों ने अपने सम्बोधन में कहा कि वे विराट व्यक्तित्व के धनी थे. दया, प्रेम, स्नेह के वे सागर थे. एक बार जो उनसे मिल लेता था वह उनका ही होकर रह जाता था. स्वामी विवेकानन्द आश्रम के निर्माण एवम् प्रबन्धन में उनकी मुख्य भूमिका थी. वे जाति, धर्म से परे मानव कल्याण को ही सर्वोपरि मानते थे. वे अनेक भाषाओं, आंचलिक बोलियों के भी ज्ञाता थे. उनका व्यक्तित्व बहुत ही आकर्षक था. गरीबों, असहायों की सेवा को वे सदैव तत्पर रहते थे. विभिन्न धार्मिक ग्रन्थों के वे ज्ञाता थे. वे नियमित योगासन एवम् ध्यान करते थे एवम् इस हेतु शिष्यों को प्रेरित भी करते थे. वे भले ही अनन्त लोक में समाहित हो गये हैं परंतु उनकी स्मृतियां सदैव हमारे मध्य विद्यमान रहेंगी. सामाजिकजनों ने कोरोना काल में समाज के दिवंगतजनों को भी स्मरण कर उन्हें मौन श्रद्धांजलि अर्पित किये. सभा को अध्यक्ष आनंदमोहन ठाकुर, रविन्द्रनाथ झा, संजीव ठाकुर, विभाष झा, मनीष कुमार झा, श्रीमती विजया मिश्रा, विवेकानंद आश्रम प्रबंधन से जुड़ीं डॉ. मीता झा ने संबोधित किया. कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सचिव नितिन कुमार झा, उपाध्यक्ष सुप्रभ झा, संयुक्त सचिव भावेशपंकज झा, कोषाध्यक्ष निखिल झा, वरिष्ठ अधिवक्तागण अवनीन्द्रनाथ ठाकुर, आदित्य कुमार झा, नीलेश ठाकुर, अजय ठाकुर, बृजेश आनन्द ठाकुर, अजय कुमार झा, विप्लव झा, कमलेश झा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती शोभिता पाठक, सचिव प्रिया ठाकुर, श्रीमती ऊषा झा, श्रीमती कल्पना झा, श्रीमती माला झा, श्रीमती रीना मिश्रा सहित काफी संख्या में सामाजिकजन उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष आनंदमोहन ठाकुर ने एवम् आभार सचिव नितिन कुमार झा ने व्यक्त किया.