छत्तीसगढ़ में आयकर छापे पर गर्माई सियासत, बीजेपी ने सीएम बघेल से मांगा इस्तीफा

छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग के छापे के बाद जमकर सियासत हो रही है. आईटी के छापे पर बीजेपी भूपेश बघेल पर हमलावर है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने भूपेश बघेल सरकार पर छत्तीसगढ़ महतारी को अपमानित करने का आरोप लगाया है. रमन सिंह ने सीएम बघेल से इस्तीफे की मांग की है.

छत्तीसगढ़ में आयकर छापे पर गर्माई सियासत, बीजेपी ने सीएम बघेल से मांगा इस्तीफा

पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि " 30 जून को जिस प्रकार आईटी डिपार्टमेंट ने एक बड़ी कार्रवाई की और छत्तीसगढ़ में चल और अचल संपत्ति को जब्त किया मै कह सकता हूं कि इस तरह की घटना से छत्तीसगढ़ महतारी को शर्मसार होना पड़ा है".

यह सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. कोरबा के कोयला के बारे में हमने कई बार पहले भी बोला है. उसके बाद भी जो दस्तावेज जप्त हुए हैं. नगद 9 से 10 करोड़ जब्त किए गए हैं. गोल्ड की ज्वैलरी मिली है. 100 करोड़ के अवैध ट्रांजेक्शन के दस्तावेज मिले है. इसके अलावा सीएम के डिप्टी सेक्रेटरी के यहां 2 बार ईडी की टीम पहुंची. यह स्थिति छत्तीसगढ़ में बनी हुई है" पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि " सीएम भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए"

 इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने भी बघेल सरकार पर हमला बोला. उन्होंने सीएम बघेल से सवाल पूछे और कहा कि "सूर्यकांत तिवारी से मुख्यमंत्री के क्या संबंध है. यह मुख्यमंत्री स्पष्ट करें? कौन ऐसा डिप्टी सेक्रेटरी है. जिसके यहां एक बार रेड पढ़ने के बाद भी मंत्रालय में उसको अपने पास रखे हैं? पहले रेड के अंदर बहुत सारी चीजें निकल कर के आई है. उसके बाद में भी उसको अपने पास रखना , इस बात को इंगित करता है , भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने और उसको संरक्षित करने का काम मुख्यमंत्री कर रहे हैं"