पिछड़ा वर्ग समुदाय को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलने पर साहू समाज संघ के महिला प्रकोष्ठ रायपुर संभाग ने सीएम भूपेश बघेल के प्रति जताया आभार

पिछड़ा वर्ग समुदाय को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलने पर साहू समाज संघ के महिला प्रकोष्ठ रायपुर संभाग ने सीएम भूपेश बघेल के प्रति जताया आभार

पिछड़ा वर्ग समुदाय व अन्य समुदाय को कांग्रेस सरकार में मिला न्याय – केशरी मोहन साहू

  आज का यह ऐतिहासिक दिन छत्तीसगढ़ प्रदेश को गौरवान्वित करने वाला दिन है। क्योंकि आज प्रदेश के कांग्रेस सरकार द्वारा आज सभी वर्ग समुदाय को आज हकीकत में न्याय मिला है।आज प्रदेशवासियों को उनका अधिकार मिला है।प्रदेश सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद आज पहली बार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर सभी समुदाय को आरक्षण संबंधित बिल पेश कर कानून बनाया गया है। विधानसभा में पारित बिल के तहत अनुसूचित जनजाति को 32 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत,अनुसूचित जाति को 13 प्रतिशत व अल्पसंख्यक ई डब्लू एस को 4 प्रतिशत का आरक्षण कैबिनेट में मंजूरी पास कर विधेयक पारित किया जो प्रदेशवासियों के लिए खुशी की बात है।
इस विधेयक पर खुशी जाहिर करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ महिला प्रकोष्ठ रायपुर संभाग अध्यक्ष, व आरंग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष नेता मोहन साहू ने कहा कि – बहुत खुशीं की बात है कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल व केबिनेट द्वारा फैसला लेकर प्रदेशवासियों को आरक्षण का लाभ दिया। आरक्षण मिलने से सभी समुदाय के लोगों को हर क्षेत्र में लाभ मिलेगा। मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश सरकार के प्रति साहू समाज युवा प्रकोष्ठ की ओर से सादर आभार व्यक्त करता हूं ।