‘मेरे पिता पर भी हुई FIR, मैंने गिरफ्तारी भी करवाई’.. जाति विवाद के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया अपने पिता का जिक्र,

मेरे पिता पर भी हुई FIR, मैंने गिरफ्तारी भी करवाई

‘मेरे पिता पर भी हुई FIR, मैंने गिरफ्तारी भी करवाई’.. जाति विवाद के बीच मुख्यमंत्री भूपेश  बघेल  ने किया अपने पिता का जिक्र,

देशभर में इन दिनों जातियों को लेकर घमासान मचा हुआ है। जाति व्यवस्था को लेकर देश के तमाम राजनेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान भी सामने आया है। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल  ने कहा कि जाति व्यवस्था ब्राह्मणों या पंडितों ने नहीं बनाई है। ज्ञाती से जाति शब्द की उत्पत्ति हुई है। जैसे लोहार का ज्ञान रखने वाला लोहार जाति का बना, उसी प्रकार अन्य जातियों की उत्पति हुई है।

न्होंने कहा कि बौद्ध, महावीर, कबीर, बाबा घासीदास ने जाति बंधन तोड़ने आंदोलन किया। फिर उन्हीं सबकी अलग अलग जाति बन गई। पहले ब्राह्मणों के खिलाफ बोलने पर एफआईआर कराया जाता था। मेरे पिता पर भी हुआ, मैनें गिरफ्तारी भी करवाई। अब ब्राह्मण के खिलाफ बयान पर अब ब्राह्मण संगठन चुप क्यों बैठे हैं।

आरक्षण संशोधन विधेयक पर हाईकोर्ट से राजभवन को नोटिस मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  ने कहा कि राज्यपाल सरकार से सवाल नहीं कर सकती है। सवाल पूछने का उनको अधिकार नहीं है। उन्हें हाई कोर्ट से नोटिस मिल गया है, मैं हाईकोर्ट को धन्यवाद देता हूं।

 छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने छत्तीसगढ़ सरकार की याचिका पर आरक्षण संशोधन विधेयक रोके जाने पर राजभवन को नोटिस भेजा है. वहीं नोटिस जारी होने के बाद अब सत्ता पक्ष और विपक्ष में बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है. रायपुर एयरपोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने हाईकोर्ट द्वारा राज्यपाल को नोटिस भेजने पर कहा कि "जब हाईकोर्ट में 56% आरक्षण को निरस्त कर दिया, तो 82% आरक्षण कैसे वैलिड होगा, राज्यपाल हाईकोर्ट का जवाब दे देंगी." इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "यह 56..56..क्या है? रमन सिंह जी ! यहां बात मोदी जी के स्वघोषित सीने के नाप की नहीं, बल्कि आरक्षण की हो रही है."