रुपेश बघेल ने किया धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण..किसानों का हालचाल जाना 

रुपेश बघेल ने किया धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण..किसानों का हालचाल जाना 

धरसींवा :-- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा धान खरीदी केंद्रों मे किसानों का धान खरीदा जा रहा है , भूपेश सरकार मंशानुरूप कार्यों के क्रियान्वयन के लिए प्रदेश किसान काँग्रेस अध्यक्ष  रामबिलास साहू  की अनुशंसा  से गठित जिला स्तरीय किसान सहयोग समिति द्वारा निरीक्षण किया गया |जिसमे सरकार द्वारा दिए गए सुविधावों मे किसानों को किसी प्रकार की तकलीफ न हो इसको देखते हुवे रायपुर जिला अध्यक्ष रूपेश बघेल ,पूर्व युवा काँग्रेस अध्यक्ष रतन सोलंकी , जिला ग्रामीण सचिव प्रधान देवांगन , पूर्व पार्षद प्रेमलाल पाल , अनिरुद्ध वर्मा , जिला महामंत्री राजकुमार साहू , रैता गोठान समिति अद्यक्ष आशीष वर्मा , खेमप्रकाश साहू के साथ रायपुर जिला के विभिन्न धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया गया | नगरपंचायत कूंरा सोसायटी के अलावा पंडरभट्टा,धरसींवा, मोहदी मे निरक्षण किया गया. इस दौरान कुंरा खरीदी केंद्र मे उपस्थित किसानो ने स्वयं ही हर्षोल्लासीत करते हुए रुपेश बघेल को बताया की अभी तक किसी प्रकार का परेशानी नहीं हुआ. और भूपेश बघेल के राजकाल के दौरान हम किसान धान बिक्री मे संतुष्ट है. केंद्रों मे उपस्थित किसानों ने सरकार के द्वारा किए गए खरीदी व्यवस्था मे किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने की जानकारी देते हुवे खरीदी व्यवस्था पर खुशी जाहीर किए तथा उपस्थित कृषकों ने छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल की सरकार को किसानों की सरकार कहा है जिसके द्वारा 2540 रुपये प्रति क्विंटल की कीमत पूरे देश मे सबसे अधिक कीमत पर खरीदी जा रही है जिससे अन्नदाता आर्थिक रूप से समृद्ध और सछम हो रहे है जिससे आगामी चुनाव मे भी काँग्रेस की सरकार को प्रचंड बहुमत से सरकार बनने की बात कही |