समय के सद्गुरु सद्विप्र समाज सेवा एवं सदगुरु कबीर सेना के संस्थापक स्वामी कृष्णानंद जी महाराज का गुरु पूर्णिमा पर्व पर छत्तीसगढ़ आगमन

समय के सद्गुरु सद्विप्र समाज सेवा एवं सदगुरु कबीर सेना के संस्थापक स्वामी कृष्णानंद जी महाराज का गुरु पूर्णिमा पर्व पर छत्तीसगढ़ आगमन

समय के सद्गुरु सद्विप्र समाज सेवा एवं सदगुरु कबीर सेना के संस्थापक स्वामी कृष्णानंद जी महाराज का गुरु पूर्णिमा पर्व पर छत्तीसगढ़ आगमन दिनांक 01/07/2022 को हुआ।स्वामी जी ने अपने भक्तों को धर्म में चलने चाल,चरित्र,और चिंतन का धनी बनने, अपने अंदर की शक्ति को जागृत करने, स्वयं को जानने की कला, स्वयं को दैहिक, दैविक, भौतिक तापों से मुक्त रखने के लिए ध्यान की गहराइयों में जाने की विशेष टेक्निक आचार्यों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाएं ।

स्वामी जी जन कल्याण हेतु दिनांक 07/07/2022को छत्तीसगढ़ से जगन्नाथ पुरी प्रस्थान किए,जाते- जाते पर्यावरण को सुरक्षित रखने का विशेष दिशा निर्देश देते हुए कई गांव में एवं आश्रम में वृक्षारोपण कराए, जिसमें सदगुरु कबीर सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप नायक जी के नेतृत्व में सद्गुरु धाम आश्रम तुलसी बारा डेरा(रायपुर) में वृक्षारोपण तथा प्रथम प्रचारक डिगेश्वर साहू के नेतृत्व में सद्गुरु धाम आश्रम गौरखेड़ा  में भक्तजनों ने बढ़ चढ़कर वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।

सद्विप्र समाज सेवा के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा,कोषाध्यक्ष महेंद्र वर्मा,निवर्तमान सचिव तुला राम वर्मा, सदगुरु कबीर सेना के रायपुर शहर के केंद्राध्यक्ष सतीश तिवारी, अभनपुर ब्लाक केंद्राध्यक्ष भगत राम पटेल,रोहांसी केंद्राध्यक्ष टीकम चंद वर्मा,सिमगा ब्लॉक केंद्राध्यक्ष याद राम साहू,आरंग ब्लॉक केंद्राध्यक्ष संतोष वर्मा, पलारी केंद्राध्यक्ष कमलेश वर्मा,रायपुर जिला कबीर मित्र विप्लव अग्रवाल, निवर्तमान प्रदेश विस्तारक कमल शर्मा सद्गुरु कबीर सेना के प्रादेशिक कोषाध्यक्ष श्री योगेश वर्मा जी,एवं सदस्यगण सम्मिलित हुए।