जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप की बढ़ी मुश्किले, 5 यूट्यूब पर अपराध दर्ज
पटना. जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. सन ऑफ बिहार के नाम से मशहूर मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों को पीटने और तमिलनाडु से बाहर जाने का फर्जी वीडियो वायरल करने का आरोप है. इस केस में आर्थिक अपराध इकाई यानी इकोनामिक ऑफेंस यूनिट द्वारा दर्ज कांड संख्या 4 /23 में अब आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है. आर्थिक अपराध इकाई ने यह आरोप पत्र रंजन कुमार सिंह, त्रिपुरारी कुमार तिवारी उर्फ मनीष कश्यप और आदित्य कुमार उर्फ हरीश कुमार चौरसिया के खिलाफ दाखिल किया है.
आर्थिक अपराध इकाई ने कांड संख्या 4/ 23 दिनांक 10 मार्च 2030 को दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया था. अनुसंधान के क्रम में आर्थिक अपराध इकाई ने इस बात की जानकारी हासिल की थी कि अभियुक्तों ने फर्जी वीडियो वायरल कर विभिन्न समुदायों के बीच अफवाह पैदा करने और सौहार्द बिगाड़ने का कृत्य किया है. अभियुक्तों ने फर्जी कागजात बनाकर छल करने का भी काम किया है. अभी मनीष कश्यप पर एनएसए एक्ट लगा हुआ है और वह तमिलनाडु के मदुरई जेल में बंद है.
आर्थिक अपराध इकाई ने कहा है कि सोशल मीडिया, सोशल न्यूज़ चैनल पर तमिलनाडु राज्य में बिहारी मजदूरों के साथ में घटनाओं से संबंधित जानबूझकर एक साजिश के तहत तथा भड़काने वाले फर्जी वीडियो बनाकर एवं सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आम जनता के बीच उत्तेजना दुर्भावना और भय के वातावरण कायम करने और दो राज्यों के बीच भाषाई विवाद पैदा करने के आरोप में आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या 4 / 23 के अभियुक्त राकेश रंजन कुमार सिंह बीएनआर न्यूज़ रिपोर्टर मनीष कुमार तिवारी सच तक न्यूज, जनता प्लस न्यूज़ चैनल के मालिक अनिल कुमार , आदित्य कुमार उर्फ आदित्य कुमार चौरसिया के विरुद्ध दर्ज किया गया था.