गरीबों को प्रधानमंत्री मंत्री आवास से वंचित करना भूपेश सरकार की सेहत को भारी पड़ेगा - *नवीन पटेल

गरीबों को प्रधानमंत्री मंत्री आवास से वंचित करना भूपेश सरकार की सेहत को भारी पड़ेगा - *नवीन पटेल

भारतीय जनता पार्टी के आंदोलन मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत झिटकी मे ग्रामीण हितग्राहियों से भाजपा नेता नवीन पटेल ने भेंट मुलाकात किये। प्रतिक्षा सूची  हितग्राहियों के प्रधानमंत्री आवास हेतु राज्यांश राशि जारी करने मुख्यमंत्री के नाम आवेदन मांग पत्र लिया गया। नवीन पटेल ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास के लिए राज्यांश राशि जारी नहीं करना भूपेश सरकार के जन विरोधी मानसिकता को प्रदर्शित करता है। प्रधानमंत्री माननीय श्रीनरेंद्र मोदी गरीबों को आत्मसम्मान से जीवन निर्वाह करंने स्वच्छ सुंदर पक्के मकान की सुविधा देना चाहता है, तो वहीं  मुख्यमंत्री भूपेश बघेलजी राज्यांश राशि जारी नही कर प्रधानमंत्री आवास निर्माण मे रोड़े अटका रहा है। भूपेश सरकार के जन विरोधी रवैये के कारण छत्तीसगढ़ के लाखों  परिवार आवास सुविधा से वंचित हुये हैं,जिस कारण छत्तीसगढ़ के गरीब परिवार की नाराजगी व आक्रोश भूपेश सरकार के सेहत को भारी पड़ेगी। इस अवसर पर नवीन पटेल के साथ कार्यक्रम प्रभारी जगदीश पटेल , अजा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच झिटकी डीकुमार चौरे, माधव सेन,मखीयार दीवान,सरपंच नर्रा गोपाल किशन पटेल,भारत साहू,गोठु पाड़े आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण हितग्राही मौजूद थे।