नई वेब सीरीज : सिक्सर - गली क्रिकेट टेनिस बाल प्रतियोगिता के इर्द गिर्द की कहानी

नई वेब सीरीज : सिक्सर - गली क्रिकेट  टेनिस बाल प्रतियोगिता के इर्द गिर्द की कहानी

टीवीएफ को तो जानते ही हो जिस तरह सुपर हीरो यूनिवर्स के लिए मार्वल फेमस है उसी तरह ओटीटी मंच पर तगड़े कॉनटेंट्स के लिए टीवीएफ़ फेमस है चाहे वह यूट्यूब हो या जी टीवी या हो अमेजन प्राइम या मिनी टीवी। पंचायत से सभी वाकिफ होंगे , पिचर्स से सभी वाकिफ होंगे ये सब टीवीएफ द्वारा ही निर्मित वेब सीरीज है। अब इसी प्रोडक्शन हाउस ने फिर से एक कमाल की वेब सीरीज बनाई है जिसका नाम है सिक्सर्स। बताया जा रहा है की इस सीरीज को बनाने के लिए अच्छा। खासा बजट तैयार किया गया था । वैसे सिक्सर्स स्पोर्ट्स ड्रामा थीम पर बनी छः एपिसोड की वेब सीरीज है । जिसमे तरह तरह के किरदार शामिल है जैसे निक्कू,अरशद, राजेश कुमार , आलोक , गुल्ली, गार्गी इत्यादि जिनकी अपनी अपनी एक अलग सी कहानी है। 

इस सीरीज की कहानी को बहुत बढ़िया तरीके से लिखा गया गया है। कलाकारों ने बहुत ही बेहतरीन काम किया है। बद्री चवन आसी के किरदार में जो ऑस्ट्रेलिया टीम का बहुत बड़ा फैन होता है उसे हर चीज पीले रंग की ही पसंद होती है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया टीम का जर्सी रंग पीला है। भारत में क्रिकेट बहुत बड़ा खेल है इस खेल को आम से आम जगह में पहचान है हर कोई जानता है क्रिकेट को साथ ही क्रिकेट के नियम को। निश्चित ही ये वेब सीरीज हर क्रिकेट फैन को रिलेटेबल लगेगी ।

कुल मिलाकर बात करें तो वेब सीरीज बहुत अच्छी बनी है जो रोमांचित करती , हंसाती है पिता पुत्र को बॉन्डिंग । किरदारों का क्रिकेट के प्रति प्यार और जुनून छोटे शहरों में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रारूप और आयोजित कराने का तरीका इन सभी पहलुओं पर ध्यान आकृष्ट करती है।

अगर आपने भी देख ली है ये वेब सीरीज तो अपना अनुभव हमसे साझा करें।