महिला टीचर से परेशान 6 वीं की छात्रा ने लगाई फांसी
 
                                सरगुजा। एक निजी स्कूल कार्मल स्कूल में कक्षा छठवीं में पढ़ने वाली 12 वर्षीय छात्रा आर्चि सिन्हा ने शिक्षिका की प्रताड़ना से दुखी होकर आत्महत्या कर ली है. देर रात घर में फांसी लगाई. इस घटना के बाद शहर में स्कूल प्रबंधन और शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी है. हालांकि, पुलिस ने छात्रा के सुसाइड नोट को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं मृतक के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. मामला दर्री पारा इलाके की है। छात्रा के कमरे से सुसाइड नोट मिला है.
 
                         Dr. Hemant Sirmour
                                    Dr. Hemant Sirmour                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
             
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            