नीट यूजी प्रवेश परीक्षा आज, छत्तीसगढ़ के इन शहरों में 40 हजार स्टूडेंट देंगे एग्जाम
शासकीय और निजी मेडिकल कालेजों में प्रवेश के लिए यूजी नीट प्रवेश परीक्षा देशभर में आज होगी। छत्तीसगढ़ में भी रायपुर सहित बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। एम्स के अलावा प्रदेश के 10 शासकीय और तीन निजी कालेजों में 1,910 सीटों में छात्रों को प्रवेश मिलेगा। नीट परीक्षा के लिए प्रदेश में लगभग 40 हजार और देशभर में लगभग 24 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराया है। परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होगी। परीक्षार्थियों को एक बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश शुरू हो जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से यूजी नीट परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। परीक्षा के दौरान परेशानी से बचने के लिए छात्रों को एनटीए की गाइडलाइन फालो करना चाहिए। परीक्षा केंद्र में फुल स्लीव्स कपड़े पहनकर न जाएं, परीक्षा केंद्र में घुसने नहीं दिया जाएगा। इसी तरह परीक्षा केंद्र में ट्रांसपेरेंट पानी बाटल लेकर जाएं। परीक्षा केंद्र में जाने के बाद जिस टेबल-कुर्सी में बैठकर परीक्षा देना है, विशेषज्ञों की माने तो परीक्षा केंद्र में दोस्तों से चर्चा करने से बचें। परीक्षा से पहले चर्चा करने पर कई बार छात्र निराश हो जाते हैं। दोस्त कुछ पूछ लेता है, जवाब नहीं देने पर मन में नकारात्मकता आ जाती है, जिससे पेपर बिगड़ने का डर बना रहता है। सवालों से घबराएं नहीं, कई बार किसी पार्ट के सारे सवाल कठिन आ जाते हैं, लेकिन अगले पार्ट के प्रश्न सरल रहते हैं। किसी भी तरह शारीरिक परेशानी है तो दवा साथ में लेकर जाएं। परीक्षा के बीच में इन्विजिलेटर बीच में थंब इंप्रेशन लेने के लिए आपके पास आएंगे। ध्यान रखें कि इसकी इंक ओएमआर पर न लगे। परीक्षा के पहले और आखिरी 30 मिनट में परीक्षार्थी को किसी भी तरह का ब्रेक नहीं दिया जाएगा। पेपर खत्म हो जाने के बाद अपनी ओएमआर शीट (ओरिजिनल और आफिस कापी, दोनों) जमा करना न भूलें। आप अपने साथ सिर्फ टेस्ट बुक लेकर जा सकते हैं। इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके द्वारा जमा की गई शीट पर आपके और एग्जामिनर, दोनों के स्पष्ट हस्ताक्षर हों। प्रवेश पत्र के साथ ही फोटो आइडी साथ में अवश्य ले जाएं।