शोएब-अनवर के खिलाफ 2 थानों में FIR, कई मामलों में केस दर्ज...

शोएब-अनवर के खिलाफ 2 थानों में FIR, कई मामलों में केस दर्ज...

 शराब घोटाला मामले में जेल में बंद कारोबारी अनवर ढेबर और उनके बेटे शोएब ढेबर के खिलाफ रायपुर के दो थानों में शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने सिविल लाइंस थाने में शोएब ढेबर और पुरानी बस्ती थाने में अनवर ढेबर तथा साथियों के खिलाफ धमकी-चमकी, रास्ता रोकने तथा घर में घुसकर तोड़फोड़ जैसी धाराओं में मंगलवार को देर रात केस रजिस्टर कर लिया है। सिविल लाइंस थाने में शोएब ढेबर तथा एक वकील के खिलाफ ईओडब्लू दफ्तर के सामने गवाह को रोककर धमकाने की एफआईआर हुई है। इस मामले में दोनों के खिलाफ धारा 294, 506, 341 और 384 लगाई गई हैं। अफसरों के मुताबिक इस केस की आगे जांच की जा रही है और इसमें धाराएं बढ़ सकती हैं।

उधर, पुरानी बस्ती पुलिस ने बुधवार को सुबह शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर, सोहेल, निखिल तथा पापा के खिलाफ गवाह के घर में घुसकर उसे धमकाने तथा तोड़फोड़ की एफआईआर दर्ज की है। इस एफआईआर में चारों के खिलाफ धारा 109, 455, 380 और 34 का केस बनाया गया है। रिपोर्ट इरफान नाम के व्यक्ति की ओर से रजिस्टर की गई है। एफआईआर के मुताबिक आरोपी कुछ दिन पहले इरफान के घर में घुसे और तोड़फोड़ तथा मारपीट की। यही नहीं, उसके घर से कुछ सामान भी उठाकर ले गए। दोनों ही मामले में पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि अनवर ढेबर अभी ईओडब्लू में दर्ज शराब घोटाले के केस में जेल में हैं, इसलिए पुरानी बस्ती की एफआईआर में गिरफ्तारी जेल से ही की जाएगी। शेष आरोपियों सोहेल, निखिल और पापा की तलाश शुरू कर दी गई है। शोएब ढेबर अनवर का बेटा है। पुलिस उसे तथा वकील साथी को भी ढूंढ रही है। इस मामले में आरोपियों की संख्या बढ़ने के भी संकेत अफसरों ने दिए हैं।