बिना लाईसेंस और परमिट के शहर में दौड़ते 43 ऑटो जब्त, यातायात पुलिस ने की कार्रवाई
रायपुर। यातायात पुलिस रायपुर ने बुधवार को शहर के भीतर संचालित सवारी आटो के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया जिसमें आटो वाहन का कागजात जैसे बिना लाईसेंस, परमिट, फिटनेस आदि चेक किये गये। बिना लाईसेंस 13, बिना परमिट 21 और अन्य धाराओं के तहत कुल 43 आटो वाहन के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई कर वाहन जब्त की गई।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर ओम प्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन में उप पुलिस अधीक्षक गुरजीत सिंह एवं सुशांतो बनर्जी के नेतृत्व में यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो में चेकिंग प्वाइंट लगातर सवारी आटो रिक्शा चालकों के विरूद्ध अभियान चलाया गया जिसके तहत वाहन के कागजात जैसे फिटनेस, बीमा, परमिट, लायसेंस आदि चेक किया गया।चेकिंग अभियान के दौरान बिना लायसेंस के आटो चलाने वाले-13, बिना परमिट के आटो संचालन पर-21 एवं अन्य धाराओं के तहत 9 आटो चालकों पर इस प्रकार कुल 43 सवारी आटो चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत चालानी कार्यवाई कर जप्ती की कार्यवाही की गयी। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि शहर के भीतर संचालित सवारी आटो चालक बिना कागजात के वाहन संचालित कर रहें है इस संबंध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सख्त कार्रवाई करने के निर्देश पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा चेकिंग ऑटो रिक्शा के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत यातायात पुलिस के अधिकारी मौके पर ही आटो वाहन के कागजात जैसे फिटनेस, बीमा, परमिट, लायसेंस आदि चेक जा रहा है खामी पाये जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर वाहन जप्ती की कार्यवाही की जा रही है।