एडिशनल एसपी की इलाज के दौरान मौत
 
                                रायपुर। राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी निमेष बरैया की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वे बलरामपुर जिले के एडिशनल एसपी थे.उनके निधन की सूचना मिलने से पुलिस महकमा में शोक व्याप्त है.जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले निमेष को पीलिया हुआ था. पहले बलरामपुर के लोकल अस्पताल में उनका इलाज कराया गया. उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ, तो रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.मगर डॉक्टर के प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. निमेष बिलासपुर जिले के भी एडिशनल एसपी रह चुके हैं. वह काफी मिलनसार पुलिस अधिकारी माने जाते थे. जिस जिले में उनकी पोस्टिंग रही, लोगो के बीच वे काफी लोकप्रिय रहे. उनके निधन की सूचना मिलने से पुलिस महकमा में शोक व्याप्त हो गया है.
 
                         Dr. Hemant Sirmour
                                    Dr. Hemant Sirmour                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
             
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            