बज़ट में छत्तीसगढ़ की जनता के लिए कुछ नहीं ये सरकार बचाने वाला बजट, जेडीयू और टीडीपी जैसे सहयोगी दलों को खुश करने वाला बजट है - भूपेन्द्र चन्द्राकर

छत्तीसगढ़ की जनता ने प्रदेश और केंद्र दोनों में बीजेपी की सरकार बनाई लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला, ये उनके साथ धोखा है - भूपेन्द्र चन्द्राकर

बज़ट में छत्तीसगढ़ की जनता के लिए कुछ नहीं  ये सरकार बचाने वाला बजट, जेडीयू और टीडीपी जैसे सहयोगी दलों को खुश करने वाला बजट है - भूपेन्द्र चन्द्राकर

आम आदमी पार्टी महासमुन्द के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।भूपेन्द्र चन्द्राकर ने कहा, ये सिर्फ़ लोक लुभावन बजट है। इस बजट में गठबंधन की मजबूरियाँ साफ़ झलक रही है। इस बजट में अपने मुख्य सहयोगी दल जेडीयू और टीडीपी जैसे दलों को खुश करने का प्रयास साफ़ दिख रहा है। न तो किसानों को कोई राहत दी गई है और न ही नौजवानों को। इस सरकार से आम आदमी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। 

भूपेन्द्र चन्द्राकर ने कहा, छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की बात हो या विधानसभा की दोनों ही चुनावों में प्रदेश की जनता ने बीजेपी को बहुमत दिया लेकिन इस बजट से छत्तीसगढ़ को कुछ नहीं मिला। छत्तीसगढ़ की जनता को बीजेपी ने ठगने का काम किया है। छत्तीसगढ़ की बड़ी आबादी कृषक की है, इनमें से ज्यादा आबादी, मनरेगा और कृषि क्षेत्र की नीतियों से प्रभावित है, हैरान करने वाली बात है, केंद्र सरकार के बजट में खेती के लिए कुछ नहीं है। मनरेगा जैसी योजना भी दरकिनार कर दी गई है रोजगार के नाम पर युवाओं को टॉप 500 कंपनी में स्किल डेवलपमेंट का झुनझुना बस पकड़ाया है, उन्हें रोजगार कौन देगा इस पर कोई बात नहीं की गई है, रोजगार के नाम पर सिर्फ़ मनोहर कहानियाँ सुनाई गई है। इतना ही नहीं महिला वित्त मंत्री होने के नाते महिलाओं को इस बार बड़ी उम्मीद थी कि महँगाई से छूटकारे के लिए केंद्र सरकार कुछ तो अलग करेगी लेकिन वो भी ठगी हुई महसूस कर रही है।

भूपेन्द्र चन्द्राकर ने आगे कहा, कर्ज से दबे छत्तीसगढ़ को वित्तीय प्रबंधन हेतु कोई तो विशेष पैकेज केंद्र सरकार से मिलना चाहिए था, खास कर जब डबल इंजन की सरकार है। इस डबल इंजन की सरकार से छत्तीसगढ़ की जनता ठगी हुई महसूस कर रही है। न तो प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार जनता से किए वादे पूरी कर रही है और न ही केंद्र की मोदी सरकार।