आज प्राथमिक साख सहकारी समिति बंगोली में तिल्दा नेवरा मंडी के उपाध्यक्ष किरण सिंह ठाकुर जी एवं खरोरा परी क्षेत्र के लोकप्रिय किसान मजदूर नेता कमल बांधे के साथ 8 लोगों की निरीक्षण टीम धान खरीदी केंद्र में

आज प्राथमिक साख सहकारी समिति बंगोली में तिल्दा नेवरा मंडी के उपाध्यक्ष किरण सिंह ठाकुर जी एवं खरोरा परी क्षेत्र के लोकप्रिय किसान मजदूर नेता कमल बांधे के साथ 8 लोगों की निरीक्षण टीम धान खरीदी केंद्र में

आज प्राथमिक साख सहकारी समिति बंगोली में तिल्दा नेवरा मंडी के उपाध्यक्ष किरण सिंह ठाकुर जी एवं खरोरा परी क्षेत्र के लोकप्रिय किसान मजदूर नेता कमल बांधे के साथ 8 लोगों की निरीक्षण टीम धान खरीदी केंद्र में जाकर किसानों से रूबरू होकर एवं प्राथमिक साख सहकारी समिति के कर्मचारियों से मिलकर धान खरीदी व्यवस्था के संदर्भ में जानकारी लिए एवं किसानों से मिलकर धान बेचने में होने वाली परेशानियों से अवगत होकर तत्काल समिति के कर्मचारियों को दिशा निर्देश  दिए हैं श्री बांधे एवं ठाकुर जी ने संयुक्त रूप से दिशा निर्देश देते हुए कहा कि हमारे किसान भाइयों को किसी भी तरह से परेशानी नहीं होना चाहिए हमारी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की भूपेश सरकार भी किसानों मजदूरों के हित के लिए तरह-तरह की योजनाएं लाकर उनका धरातल पर कियान्वयन भी कर रही हैं और यही कारण है कि सरकार द्वारा किसानों का धान समर्थन मूल्य में25 सौ देकर हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश की अन्नदाता ओं का सम्मान कर रही और आगे भी हमारे किसान भाइयों का सम्मान में कोई कमी नहीं होगा इस अवसर पर संतु राम खुटे, प्रेमलाल कोसले गजेंद्र वर्मा तुकाराम वर्मा नीरज वर्मा देवसिह बांदे, सहित प्राथमिक  साख सहकारी समिति बंगोली,के समस्त स्टाफ एवं बरौन्ड़ा बंगोली कुर्रा के किसान उपस्थित थे