स्कूल और कॉलेजों में दशहरा – दिवाली की छुट्टियां घोषित, इतने दिनों का मिला अवकाश
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी-निजी स्कूलों और कालेजों में दशहरा तथा दिवाली पर्व के लिए 6-6 दिन की छुट्टी घोषित कर दी है।जारी आदेश के अनुसार दशहरे की छुट्टियां 7 अक्टूबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक चलेंगी। स्कूल-कालेजों में दीपावली के लिए 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक अवकाश रहेगा। लोक शिक्षण संचालनालय ने पूरे शिक्षा वर्ष यानी अप्रैल 2025 तक की प्रमुख छुट्टियां भी घोषित की हैं। इनमें इस साल का शीतकालीन अवकाश (विंटर वेकेशन) और ग्रीष्मकालीन अवकाश (समर वेकेशन) भी शामिल हैं।लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से जारी अवकाश गणना पत्र के मुताबिक इस साल शीतकालीन छुट्टी भी 6 दिन की रहेगी। यह 23 दिसंबर से शुरू होकर 28 दिसंबर तक चलेगी। इस तरह, अगले साल परीक्षाओं के बाद गर्मी की छुट्टियां 46 दिन की रहेंगी। यह 1 मई 2025 से शुरू होकर 15 जून तक चलेंगी। सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 16 जून से शुरू किए जाएंगे।