एकलव्य घोलेंग में मनाया गया बालदिवस, विद्यार्थियों का हुआ सम्मान:-

एकलव्य घोलेंग में मनाया गया बालदिवस, विद्यार्थियों का हुआ सम्मान:-

आदिम जाति कल्याण विभाग की विषिष्ट शैक्षणिक संस्था एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय घोलेंग में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जन्मतिथि 14 नवंबर को धूमधाम से बालदिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिये विद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ द्वारा विभिन्न मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें अंतर्गत मोमबत्ती जलाना, बिन्दी सज्जा, वस्त्र विन्यास, केष विन्यास, समूह गीत, समूह नृत्य, एकल और मूक अभिनय की प्रतियोगितायें आयोजित की गयी। उल्लेखनीय है कि एकलव्य  विद्यालय घोलेंग में अध्ययनरत् समस्त विद्यार्थियों को चार समूहों हिमगिरि, महेन्द्रगिरी, नीलगिरी और अरावली समूह में बांटा गया है, जिनके मध्य वर्ष भर अंर्तसमूह शैक्षणिक और सह शैक्षणिक गतिविधियाँ आयोजित की जाती है।
 इस अवसर पर विद्यालय के उन विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया जिन्होनें एकलव्य विद्यालयों की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त किया है। ज्ञातव्य है कि विद्यालय के इशांत लकड़ा को तवा फेंक, रितु कुजूर, को फुटबॉल और बिजिता केरकेट्टा को खो-खो में गुंटुर और विजयवाड़ा, आंध्रप्रदेश में दिसम्बर में आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में  छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने का सुअवसर मिला है। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य दुर्गेश कुमार पाठक , वरिष्ठ व्याख्याता  दिव्या रानी तिर्की, और छात्रावास अधीक्षिका  रानू उरांव सहित समस्त शैक्षणिक स्टाफ ने अच्छे प्रदर्शन के लिये उन विद्यार्थियों एवं अतिथि व्यायाम अनुदेशिका कु. सरिता को प्रोत्साहित करते हुये राष्टीय स्तर की प्रतियोगिता में विजयी प्रदर्नश के लिये अपनी शुभकामनायेें भी दी । कार्यक्रम के अन्त में शिक्षकों द्वारा मनोरंजक हास्य नाटिका का मंचन किया गया और विद्यार्थियों के लिये मिष्ठान वितरण के पश्चात् कार्यक्रम का समापन किया गया।