गांधी जयंती पर पिछड़ा महासंघ की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द कुमार बघेल ने जाति जनगणना एवम संख्या अनुसार ओबीसी के लिए आरक्षण मोदी और बघेल सरकार से मांगा

गांधी जयंती पर पिछड़ा महासंघ की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द कुमार बघेल ने जाति जनगणना एवम संख्या अनुसार ओबीसी के लिए आरक्षण  मोदी और बघेल सरकार से मांगा

तखतपुर, छग एससी एसटी ओबीसी &मायनारिटी वर्ग का पिछड़ा महासंघ एवम राष्ट्रीय मतदाता जागृति मंच की बैठक जनपद पंचायत सभाकक्ष तखतपुर में गांधी जयंती पर हुई ।
     गांधी जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि मतदाता जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द कुमार बघेल ने गांधी एवम डा भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे याद करते हुए मोदी और भूपेश सरकार से मांग किया कि सभी जाति की जनगणना किया जाय उसके बाद ओबीसी को संख्या अनुसार आरक्षण दिया जाय साथ ही छग में ओबीसी को तत्काल 27%आरक्षण दिया जाय तथा ओबीसी आरक्षण के खिलाफ याचिका दायर करने वाले कुणाल शुक्ला को कबीर शोध पीठ संस्थान के अध्यक्ष पद से हटाया जाए।
   यदि मोदी सरकार जाति जनगणना नहीं कराएगी तो हम मोदी सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे साथ ही मोदी सरकार से मांग किया गया कि लगातार किए जा रहे निजीकरण कर देश को बेचना बंद करे, ईवीएम मशीन को हटाकर बेलेट पेपर से चुनाव कराया जाए।
    आज की बैठक की अध्यक्षता पिछड़ा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवम मतदाता जागृति मंच के लोकसभा प्रभारी श्याम मूरत गुरुजी एवम् विशिष्ठ अतिथि संतोष कौशिक कांग्रेस नेता एवम् पूर्व जिला पंचा. सदस्य , घनश्याम वर्मा कांग्रेस नेता एवम पूर्व जिला पंचा. सदस्य, अजय देवागन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, क्रांति साहू प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी प्रकोष्ठ महासंघ, कुमार राज कश्यप मुंगेली जिला प्रभारी, बिहारी सिंह टोडर कांग्रेस नेता एवम जिलाध्यक्ष सतनामी समाज एवम् विमल साहू कांग्रेस नेता रायपुर उपस्थित थे।
    सभी अतिथियों एवम वक्ताओं ने एक स्वर से राष्ट्रीय अध्यक्ष की मांगों का समर्थन अपने संबोधन में किए।
   बैठक का समापन भारत के संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कर किया गया।
   आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से  योगेश साहू जनपद सदस्य खरकेना,नारायण पाली अध्यक्ष पिछड़ा समाज विकास समिति, धरम पाल बघेल प्रधान पाठक, नरोत्तम कश्यप सामाजिक चिंतक, बलदाऊ साहू ओबीसी नेता, बलदाऊ कौशिक सामाजिक कार्यकर्ता, लक्ष्मी कांत कौशिक सोशल वर्कर, दुर्गा प्रसाद कौशिक संरक्षक पिछड़ा महासंघ, जय प्रकाश सिंगरौल सामाजिक कार्यकर्ता एवम मास्टर ट्रेनर, डाकेश्वर कौशिक, शैलेंद्र कौशिक, रामू कर्ष, रामस्वरूप साहू समदिल, सुंदर लाल नवरंग भीम पूरी, सूचित मरावी बांधा, केदारनाथ कश्यप, प्रेमलाल पोर्ते, राजू खुसरो बीजा, प्रेमलाल कस्यप लिमही, जितेंद्र निर्मलकर पथराली, लीलादास मानिकपुरी, राम कुमार कौशिक, वीरेंद्र सिंगरौल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
     Scstobc &min महासंघ एवम राष्ट्रीय मतदाता जागृति मंच की बैठक लगातार प्रदेश के सभी विधान सभा एवम् ब्लाको में चलता रहेगा।