नवीन शासकीय महाविद्यालय माना के छात्रो ने देव बलौदा शैक्षणिक भ्रमण कर प्राचीन इतिहास की जानकारी हासिल किया l

नवीन शासकीय महाविद्यालय माना के छात्रो ने देव बलौदा शैक्षणिक भ्रमण कर प्राचीन इतिहास की जानकारी हासिल किया l

 नवीन शासकीय महाविद्यालय माना के छात्रो ने देव बलौदा शैक्षणिक भ्रमण कर प्राचीन इतिहास की जानकारी हासिल किया l हाल ही में छत्तीसगढ़ शासन पुरात्व संस्कृति विभाग द्वारा तीन दिवसीय शोध संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित कर एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कराया गया l शासकीय नवीन महाविद्यालय में इतिहास विभाग के अतिथि प्राध्यापक डाँ.चौलेश्वर चंद्राकर द्वारा संस्कृति पुरात्व विभाग के सहयोग से लगभग पचास छात्रो को शोध संगोष्ठी में भाग दिलाकर रायपुर के संग्रहालय में प्राचीन मूर्तियों ,स्मारकों सहित ताम्रपत्र ,पांडुलिपि की जानकारी दिलाई गई l साथ ही अंतिम दिवस पर दुर्ग जिला के देव बलौदा के प्राचीन शिव मंदिर भ्रमण कर 12, वी 13 वी शताब्दी द्वारा निर्माण मंदिर की वास्तुकला की जानकारी प्राप्त कर नई पीढ़ी को इतिहास संस्कृति पुरात्व की जानकारी बिंदुवार बताई गई l हमारी संस्कृति की रक्षा सुरक्षा संवर्धन का कार्य यही आने वाली पीढ़ी करने का संकल्प लिया है l डाँ.चौलेश्वर चंद्राकर ने बताया हैं कि इस शैक्षणिक भ्रमण से नवीन कॉलेज माना के छात्रो में भारी उत्साह है निश्चित ही इतिहास से जो लोग विलुप्त हो रहे है नये अन्वेषण करने से जिज्ञासा और युवा पीढ़ी में ज्ञान परंपरा बढ़ी है l शैक्षणिक भ्रमण कराने के लिए संस्कृति पुरातत्व विभाग के इतिहास विद् प्रो रमेंद्रनाथ मिश्र, प्रो एलएस निगम ,राहुल सिंग , रायकवार , पारख जी , प्रभात सिंग सहित माना कॉलेज के प्राचार्य कीर्ति तिवारी ,अनुपम शर्मा , सीमा कुजुर, डाँ. संजू साहू नरगिस सहित समस्त  गुरुजनों के प्रति आभार कृतज्ञता अर्पित किया है l