Maharashtra मंत्री के ड्राइवर द्वारा हॉर्न बजाने को लेकर हिंसक झड़प, कई दुकानें और वाहनों को किया आग के हवाले
मुंबई। एक मंत्री की कार के ड्राइवर द्वारा हॉर्न बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच महाराष्ट्र के जलगांव जिले में हिंसक झड़प हो गई। घटना के बाद आगजनी और तोड़फोड़ की गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विवाद पलथी गांव के कसाईवाड़ा इलाके में मंगलवार देर रात शुरू हुआ था, लेकिन बुधवार सुबह तक बात हिंसा तक पहुंच गई। हालांकि स्थिति अब नियंत्रण में है।जानकारी के अनुसार कसाईवाड़ा इलाके से राज्य मंत्री गुलाबराव पाटिल की गाड़ी गुजर रही थी। ड्राइवर ने लोगों से रास्ता देने हॉर्न बजाया। इसके बाद बात बहस तक पहुंच गई। गुलाबराव पाटिल शिवसेना के नेता हैं और सरकार में जल सप्लाई और सफाई मंत्री हैं। हालांकि उस वक्त वह कार में मौजूद नहीं थे। कार में मंत्री के परिवार को कोई सदस्य था। ड्राइवर से विवाद खत्म होने के बाद स्थानीय लोगों ने गांव में जाकर प्रदर्शन किया। इसके बाद एक और गुट वहां पहुंच गया। प्रदर्शन इतना उग्र हो गया कि गांव में दुकानें जला दी गईं, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया।