फार्म हाउस में हुक्का पार्टी, आयोजक गिरफ्तार

फार्म हाउस में हुक्का पार्टी, आयोजक गिरफ्तार

राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित आदित्य फार्म हाउस में अवैध रूप से संचालित हो रहे हुक्का बार का भंडाफोड़ हुआ है। मौके से पार्टी ऑर्गेनाइज़र विकास सिंह बरोई को गिरफ्तार किया गया है, जबकि फार्म हाउस का संचालक पुलिस को देखकर फरार हो गया। दोनों के खिलाफ कोटपा एक्ट 2003 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

हुक्का पार्टी की सूचना पर की गई दबिश
घटना 6 मई 2025 की है, जब तेलीबांधा पुलिस को सूचना मिली कि आदित्य फार्म हाउस में बर्थडे पार्टी के दौरान हुक्का पिलाया जा रहा है। उनि राजेन्द्र सिंह पैकरा और उनकी टीम मौके पर पहुंची, जहां पार्टी आयोजक विकास सिंह बरोई (निवासी कलकत्ता) हुक्का पीते हुए मिला। पूछताछ में उसने बताया कि फार्म हाउस के संचालक की जानकारी और व्यवस्था पर यह हुक्का पार्टी रखी गई थी।

9 हुक्का सेट और फ्लेवर सामग्री जब्त
पुलिस ने मौके से कुल 9 नग हुक्का सेट और संबंधित फ्लेवर सहित अन्य संसाधन जप्त किए। फार्म हाउस का संचालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। आरोपी का यह कृत्य सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA) 2003 की धारा 4 और 21(1) के उल्लंघन के तहत आता है, जिस पर मौके पर ही विधिवत कानूनी कार्रवाई की गई।

कोटपा एक्ट के तहत सख्ती
रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थलों पर हुक्का बार या तंबाकू उत्पादों का उपयोग कानूनन वर्जित है और इस प्रकार की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।