मकान बनाने के लिए गिरवाई 10 हाईवा मुरम, भू माफिया उठाकर ले गया, पीड़ित महिला काट रही थाने के चक्कर पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
बलौदाबाजार क्षेत्र में भू माफियाओं का आतंक इतना बढ़ गया है कि पहुंच विहीन लोगों की जमीन हड़पने में माफिया देर नहीं लगाते । ऐसा ही प्रकरण बलौदा बाजार के ग्राम कोकड़ी में सामने आया है। बलौदाबाजार निवासी सरोज वर्मा माता कुंती वर्मा बलौदाबाजार में कलेक्टर एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली को की गई लिखित शिकायत में बताया कि ग्राम कोकड़ी में खसरा नंबर 1493 बटा 1 रकबा 0.07 8 हेक्टेयर भूमि तहसीलदार बलौदाबाजार के आदेश पर वर्ष 2013 में उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर राजस्व अभिलेख में दर्ज है। जिस पर इनका मालिकाना हक एवं दाखिल काबिज है। उक्त भूमि सहित अन्य भूमि के संबंध में दुर्गा प्रसाद यादव एवं उनके पुत्रों महेंद्र यादव द्वारा आवेदक सरोज वर्मा के विरुद्ध सिविल वाद पेश किया गया। जिसमें उक्त भूमि के संबंध में स्थगन हेतु आवेदन भी पेश किया गया। जिसे न्यायालय में विचारण हेतु दिनांक 11 फरवरी 2020 को आदेश पारित कर खारिज कर दिया गया। जिसकी अपील दुर्गा प्रसाद द्वारा जिला न्यायाधीश बलौदा बाजार के समक्ष दिया गया। उक्त अपील को भी जिला न्यायाधीश द्वारा 10 दिसंबर 2021 को दुर्गा प्रसाद का कोई स्वामित्व अथवा कब्जा नहीं होने पर खारिज कर दिया गया। उसके बाद भी दुर्गा प्रसाद तथा उनके पुत्र महेंद्र द्वारा आए दिन उक्त भूमि को कब्जा करने का प्रयास किया जाता है, एवं धमकी देते रहते हैं
सरोज वर्मा ने बताया कि उनकी मां 65 वर्षीय वृद्ध महिला है एवं विधवा है। उनकी तीन पुत्रियां हैं। ऐसे में दुर्गा प्रसाद महिलाओं के अकेला होने का फायदा उठाकर उन्हें गंभीर क्षति पहुंचा सकता है, एवं जान से मारने की धमकी दे रहा है। आरोपी दुर्गा प्रसाद एवं उसका पुत्र महेंद्र आवेदकों से आए दिन गाली गलौज करता है। जिस पर कार्यवाही करने के लिए कलेक्टर को आवेदन सौंपा एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में भी 10 हाईवे मिट्टी मुरूम चोरी करने की शिकायत हेतु आवेदन पत्र दिया है। आवेदक सरोज वर्मा ने बताया कि उनके द्वारा चार हाईवा अपनी जमीन में मिट्टी डलवाई गई थी। जिस पर दुर्गा प्रसाद यादव के पुत्र द्वारा हस्तक्षेप करते हुए लड़ाई झगड़ा किया गया। जिसकी शिकायत 30 जनवरी को दर्ज कराई गई थी। किंतु थाना प्रभारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसके बाद 6 फरवरी को आवेदक ने पुनः चार हाईवा मिट्टी डलवाई गई थी।जिसे दुर्गा प्रसाद के पुत्र महेंद्र एवं उनके साथियों द्वारा पूरी मिट्टी चोरी कर ली गई। जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों द्वारा पूरे मामले में अनदेखी की जा रही है। जिससे भविष्य में कभी भी गंभीर घटना घट सकती है।
पुलिस विभाग का राजस्व मामलों में हस्तक्षेप ना करना समझ में आता है। किंतु गाली गलौज हाथापाई एवं चोरी की रिपोर्ट दर्ज आना ना करना सरासर पुलिस विभाग की लापरवाही है। जिसके कारण कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। एवं माफियाओं को बढ़ावा मिल रहा है आवेदक सरोज वर्मा एवं उनकी मां कुंती वर्मा ने बताया कि उनके परिवार में कोई भी पुरुष नहीं है। जिसके कारण आरोपियों द्वारा फायदा उठाते हुए उनकी जमीन कब जाने का प्रयास किया जा रहा है एवं मकान नहीं बनाने दिया जा रहे हैं। इसके पहले भी आरोपी सरोज वर्मा की जमीन से तार गिरा चोरी कर ले गए एवं पिछले दिनों उनके द्वारा बैई गई फसल को भी काट कर ले गए। जिसकी रिपोर्ट ना तो सिटी कोतवाली के जिम्मेदारों द्वारा दर्ज की जा रही है, ना ही आरोपियों पर कार्यवाही की जा रही है।