मेडिकल कालेज हॉस्पिटल मे है भारी अनियमितता आम जनता को किया जा रहा है परेशान

व्यवस्था सुधारे प्रबंधन अन्यथा आम आदमी पार्टी करेंगी घेराव -भूपेन्द्र चन्द्राकर, जिलाध्यक्ष

मेडिकल कालेज हॉस्पिटल मे है भारी अनियमितता    आम जनता को किया जा रहा है परेशान

  आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने आज जिला अस्पताल स्थित मेडिकल कालेज का औचक निरिक्षण कर मरीजों से हालचाल पूछ कर व्यवस्था का जायजा लिया, जहाँ पर मेडिकल कालेज प्रबंधन की भारी अनियमितता देखने को मिली,बसना,सरायपाली ब्लॉक के दूर गांव से सोनोग्राफी के लिए आए गर्भवती महिलाओ को एक दिन चेकअप मात्र करने के बाद फिर से किसी दूसरे दिन सोनोग्राफी के लिए बुलाया जा रहा है, महिलाओ को सिर्फ नम्बर लगाने मात्र के लिए हॉस्पिटल बुलाया जा रहा है,पिथौरा ब्लॉक के ग्राम कोको भांठा के एक महिला को तो लगातार 5 बार बुलाया गया पर उनका सोनोग्राफी नहीं हुआ, मेडिकल कालेज के 70 परसेंट स्टॉफ रायपुर से महासमुन्द आना जाना करते है और समय पर हॉस्पिटल नहीं पहुंचते है हॉस्पिटल मे डाक्टरों की ड्यूटी सुबह 9 बजे से 2 बजे तक है, लेकिन डाक्टर 11 बजे चेम्बर मे बैठते है और 1 बजे चले जाते है और 2 बजे के बाद वही डाक्टर महासमुन्द के प्रायवेट हॉस्पिटलो मे सेवा देते है, यही डाक्टर मेडिकल कालेज मे बैठ कर कमीशन के चलते इलाज मे हिल हवाला कर मरीजों को प्रायवेट अस्पतालों मे जाने के लिए प्रोत्साहित करते है, हॉस्पिटल प्रबंधन का इन डाक्टरों पर कोई नियंत्रण नहीं है, प्रबंधन सिर्फ स्टॉफ की कमी का हवाला देते है, मेडिकल कालेज मे कुछ दिनों पहले कलेक्टर दर पर कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी, इन नियुक्तियों के लिए कोई विज्ञापन नहीं निकाला गया था, कांग्रेस के प्रभावशील नेताओं द्वारा अपने चहेतो को इन पदों पर भर्ती कराया गया था , जिसमे मेडिकल कालेज प्रबंधन की पूरी संलिप्तता प्रतीत हो रही है, जन्म प्रमाण पत्र बनाने जैसे छोटे से कामों के लिए लोंगो को घुमाया जा रहा है पैसा देने पर तुरंत प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है, मरीजों के साथ हॉस्पिटल स्टॉफ की बदतमीजी तो आम बात है आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा प्रबंधन जल्द से जल्द व्यवस्था को सुधारे अन्यथा आम आदमी पार्टी मेडिकल कालेज का घेराव करेंगी जिसकी जिम्मेदारी मेडिकल कालेज प्रबंधन की होगी।


  आज महासमुन्द मेडिकल कालेज हॉस्पिटल का निरिक्षण करने आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर, प्रदेश सह सचिव अभिषेक जैन,लोक सभा अध्यक्ष संतोष चन्द्राकर,लोक सभा सचिव संजय यादव, जिला सचिव खिरोद पटेल,केशव पटेल, मुनुदाऊ सागर,राकेश झाबक, कादिर चौहान,विकास कुमार,सकील खान, पूनाराम निषाद,मधु यादव आदि आम आदमी पार्टी कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।