दंतेश्वरी पीजी महिला कॉलेज जगदलपुर में वार्षिक उत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

दंतेश्वरी पीजी महिला कॉलेज जगदलपुर में वार्षिक उत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

8 मई को शासकीय दंतेश्वरी पीजी महिला महाविद्यालय जगदलपुर में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर विधायक रेखचंद जैन, विशिष्ट अतिथि संतोष सिंह एवं संगीता जैन, छैन्प् अध्यक्ष कु. ज्योति राव उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई जिसकी प्रस्तुति आकृति एवं समूह द्वारा किया गया, प्राचार्य महोदय द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। कार्यक्रम के स्वागत उद्बोधन की कड़ी में महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य बबीता दीवान ने छात्राओं को यह जानकारी दी कि कार्यक्रम के विलंब होने में आईडीपी वार्षिक एवं सेमेस्टर परीक्षा, आईक्यूएआर तथा अन्य सामाजिक-राजनीतिक गतिविधियों का व्यवधान रहा।

छात्राओं को उनके उज्वल भविष्य हेतु दीवान मैडम द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई। उन्होंनें कहा कि कठिन परिश्रम से कभी न घबराए कठिन परिश्रम से ही सफलता प्राप्त होती है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सन्तोष सिंह ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के प्रांगण का तारीफ किया उन्होंने अपने उद्बोधन में छात्राओं को कहा कि भविष्य में प्रशासनिक सेवा में अपना स्थान सुनिश्चित कर महाविद्यालय का नाम रोशन करें। साथ ही यहाँ के प्राध्यापकों की प्रशंसा की।

विधायक रेखचंद जैन ने इस कार्यक्रम में उपस्थिति के लिये प्रसन्नता प्रकट किया, उन्होंने अपना उद्बोधन माँ दंतेश्वरी के जयकारे के साथ प्रारंभ किया तथा पुरस्कृत होने वाली छात्राओं को बधाई एवं उनके उज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। उन्होंने छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में भागीदारी हेतु प्रेरित किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निर्मित जिला ग्रंथालय के संसाधनों का उपयोग करने, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निर्मित युवोदय नामक संस्था से निकल रहे युवाओं की तरह महाविद्यालय की छात्राओं को इसका लाभ लेने को कहा।

उद्बोधन पश्चात् छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गए। इसके पश्चात् पुरस्कार वितरण की गई जिसमे महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं, राष्ट्रीय सेवा योजना गतिविधि एवं वार्षिक खेल पुरस्कार प्रदान किया गया। आभार प्रदर्शन के लिए डॉ. योगेंद्र मोतीवाला (सहा. प्राध्या. हिंदी विभाग) को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. प्रिन्सी दुग्गा (सहा. प्राच्या रसायन), ज्योति त्रिपाठी (सहा प्राच्या, अंग्रेजी) एवं क्रीड़ा अधिकारी सत्यनारायण सोनंत द्वारा मिलकर किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न प्राध्यापकगण उपस्थित रहे जिसमें छात्रसंघ प्रभारी गुलाब चंद साहू (सहा. प्राध्या. वनस्पति विज्ञान), वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रश्मि शुक्ला (गृहविज्ञान), डॉ. अनामिका झा (सहा. प्राध्या. राजनीति) डॉ. श्यामा चरण (सहा.प्राध्या. मानवविज्ञान) एवं अतिथि व्याख्याताओं में अंजू पटेल, मनीषा नायडू डॉ. प्रियंका शुक्ला, नेहा शुक्ला, जागेश्वर पटेल व प्रशांत यादव, डॉ. आशिश दीवान व कर्मचारिगण ने इस कार्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निर्भा। विशेषकर डूमर राम मौर्य, सुरु राम कश्यप एवं सुनील मिश्रा का प्रमुख योगदान रहा।